देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, प्रदेश में अब तक 153 कोरोनो पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। आज दोपहर 3 बजे तक 5 कोरोना संक्रमित सामने आए तो वहीं अब 9 बजे तक 2 और नये केस सामने आए हैं। इस आधार पर आज दिन भर में 7 नये पॉजिटिव केस सामने आए। दोनों केस हरिद्वार जनपद से सामन आए हैं। दोनों मरीजों की उम्र क्रमशः 20 व 22 साल है।
प्रदेश में अब तक अल्मोड़ा जिले से 4, बागेश्वर से 6, चमोली से 1, देहरादून से 54, हरिद्वार से 12, नैनीताल से 26, पौड़ी से 4, टिहरी गढ़वाल में 6, ऊधमसिंहनगर से 31, उत्तरकाशी से 7 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।