प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम_सिंह ने विधानसभा रायपुर के अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड आईटी_पार्क_चौक पर उपलब्ध कराए छतरी, मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स इत्यादि वितरित किये।पढे खबर  

देहरादून,प्रदे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री #प्रीतम_सिंह जी ने विधानसभा रायपुर के अंतर्गत #सहस्त्रधारा रोड #आईटी_पार्क_चौक  श कांग्रेस अध्यक्ष श्री #प्रीतम_सिंह जी ने विधानसभा रायपुर के अंतर्गत #सहस्त्रधारा रोड #आईटी_पार्क_चौक सहित विभिन्न स्थानों में आज कोरोना महामारी के चलते लगाये गये लाॅक डाउन के मध्य लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा जी एवं प्रदेश सचिव श्री सुमित नेगी (मोंटू) जी के द्वारा उपलब्ध कराए पर छतरी, मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स इत्यादि वितरित किये।­

आईटी पार्क चौक सहित विभिन्न स्थानों में इत्यादि उपलब्ध कराये तथा क्षेत्र के जरुरतमन्द लोगों को खाद्यान्न किट वितरित किये।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के इस संकट के दौर में आज प्रदेश सरकार कहीं कुछ करती हुई दिखाई नहीं दे रही है, आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा अपने निज़ी संसाधनों से पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मीयो को छतरी, मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स इत्यादि सहित गरीब जरूरतमन्दों को खाद्यान्न किट, पके हुआ भोजन के साथ साथ वायरस से बचाव के लिये मास्क, ग्लब्स, सेनिटाइज़र भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस भीषण संकट की घड़ी में कोरोना फाइटर्स के रूप में कार्य कर रहे कांग्रेस पार्टी के सभी साथी बधाई के पात्र हैं।

इस दौरान महानगर देहरादून अध्यक्ष लालचंद शर्मा, डेटा विश्लेषण विभाग अध्यक्ष दीवान सिंह तोमर, राजवीर सिंह राणा, प्रदेश सचिव सुमित नेगी (मोंटू), परिणीता डोभाल, मंजू तोमर, अनुराग मित्तल, विक्रम ठाकुर, प्रशांत ठाकुर, अमित पांडे व अन्य रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *