मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त ने शहर के पार्षदों के साथ बैठक की।जानिये

मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त ने शहर के पार्षदों के साथ बैठक की और पार्षदों, निगम निरीक्षकों व सुपरवाइजरों को घर, प्रतिष्ठान व कार्यालयों में औचक निरीक्षण करने को कहा कि जिस भवन के बरामदे या परिसर आदि में गमलों, कूलर मे या मकान के किसी भी हिस्से में पानी जमा मिलेगा तो उसके भवन स्वामी  को 500 रुपये जुर्माना भुगतना पड़ेगा। नगर निगम डेंगू को लेकर सतर्क  है।

पिछले साल डेंगू ने शहर में आतंक मचाया था। इस साल इस के प्रकोप  से बचने के लिए जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने नगर निगम को उचित कदम उठाने के आदेश दिए थे। मेयर ने दो दिन पार्षदों की बैठक बुलाई । पहले दिन वार्ड-एक से वार्ड-पचास तक के सभी पार्षदों की बैठक ली गई। अब शनिवार को वार्ड-51 से वार्ड-100 तक के पार्षदों की बैठक ली जाएगी। बोर्ड रूम में  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक में डेंगू की रोकथाम पर चर्चा हुई। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि अगर अभी से हर कोई डेंगू को लेकर सतर्क होगा, तभी इसके प्रकोप को रोका जा सकता है। बैठक में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय, उपनगर आयुक्त समेत वरिष्ठ वित्त अधिकारी, सहायक आयुक्त, मुख्य/वरिश्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *