शनिवार-रविवार को शराब ठेके भी रहेंगे बंद ।
देहरादून,डीएम डा.आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। अलग-अलग क्षेत्रों कोरोना संक्रमित मिलने पर नगर निगम क्षेत्र के बाजार को शनिवार और रविवार को बंद रखने का फैसला बीते सप्ताह की तरह जारी रहेगा । देहरादून के नगर क्षेत्र में बीते शनिवार-रविवार की तरह इस सप्ताह भी इन दो दिन लॉकडाउन एक की तरह पब्लिक कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे। बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए शहरी क्षेत्र में केवल आवश्यक सेवाओं वाली दुकानें खुलेंगी। इस दौरान बाजारी इलाकों को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान बाजार में केवल फल-सब्जी की दुकानें, दूध डेयरी, मेडिकल स्टोर, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप और अस्पताल खुले रहेंगे। अस्पतालों की ओपीडी में भी मरीज देखे जाएंगे। इसके अलावा सभी तरह व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। दोनों दिन इमरजेंसी होने पर लोगों को घरों से बाहर निकलने की छूट दी गई है। बिना गैर जरूरी काम के लोग सड़कों पर निकलेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।शनिवार और रविवार को निजी और सरकारी दफ्तर भी बंद रखें जाएंगे। हालांकि,आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले कार्यालयों को इसमें छूट दी गई है। डीएम ने बताया कि निजी और सरकारी दफ्तर भी इस दौरान सेनेटाइज होंगे। शनिवार और रविवार को लॉक डाउन के पहले फेस की तरह शराब ठेके भी बंद रहेंगे। यह फैसला भी सड़कों पर लोग न निकल सकें इसलिए लिया गया है। शनिवार और रविवार को निजी और सरकारी दफ्तर भी बंद रखें जाएंगे। हालांकि,आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले कार्यालयों को इसमें छूट दी गई है। डीएम ने बताया कि निजी और सरकारी दफ्तर भी इस दौरान सेनेटाइज होंगे। शनिवार और रविवार को लॉक डाउन के पहले फेस की तरह शराब ठेके भी बंद रहेंगे। यह फैसला भी सड़कों पर लोग न निकल सकें इसलिए लिया गया है।