देहरादून । देश में लोकडाउन के कारण सभी अपने अपने घरों में है पर एक प्राणी ऐसा भी है जो प्रतिदिन सड़कों पर बेसहारा रहता है हमारा उद्देश्य है की उनमें से एक भी गौ वंश भूखा ना रहें इसीलिए *गौ रक्षा दल उत्तराखंड* के सदस्य भी प्रतिदिन नगर क्षेत्र में चारे की व्यवस्था में लगे रहते है
गौ रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार व रुद्रपूर् के अध्यक्ष विराट आर्य व सदस्य पशुओं की सेवा में जुटे हुए हैं और दिन-रात गली-गली सड़क-सड़क घूम-घूम कर पशुओं को चारा-पानी उपलब्ध करा रहे हैं….