जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव  ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कराया।पढे

देहरादून दिनांक 14 अप्रैल 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव  ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, गोयल स्वीटशाॅप, वेलनेस, महादेव एसासिएट्स, दून फ्री फूड, एल्थम बेकरी, केतन आनन्द, गीता राम जयसवाल, डी.एल रोड चैक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, शिल्पा प्रोडक्शन सुभाषनगर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 5480  भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 26 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, चकशाह नगर में 1100, इन्दिरा नगर चैकी में 300, थाना पटेलनगर में 700, पटेलनगर चैकी में 400, नवादा में 55, परेडग्राउण्ड में 60, बाईपास चैकी में 150, बंजारावाला में 100, नगर निगम में 300, कारगी काली माता मन्दिर में 135, कांवली बस्ती में 100, चन्द्रबनी में 120, चैयला में 80, गौतम कुण्ड में 100, किद्दुवाला में 20, बालावाला में 70, इंजीनियर एन्कलेव में 30, ब्रहा्रमपुरी में 45, थाना रायपुर में 200, जाखन में 8, धारा चैकी में 50 भोजन के पैकट एवं 100 बन, नत्थनपुर में 30, छ नम्बर पुलिस में 10, घण्टाघर में 40, सीमाद्वार में 50, ट्रांस्पोर्टनगर में 200  व्यक्तियों को भोजन के पैकैट वितरित किये गये।
जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए श्री डेविड जाॅन द्वारा 10 अन्नपूर्णा किट, श्री हेमन्त राणा सहस्त्रधारा रोड द्वारा 100 भोजन के पैकेट, इनेट सोल्यूशन द्वारा 100 भोजन के पैकेट,  ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में कुल 10 अन्नपूर्णा किट एवं 200 भोजन पैकेट एवं 180 पानी की बोतल प्राप्त हुई। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1798 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, थाना नेहरू कालोनी में 200, थाना डालनवाला में 150, थाना कोतवाली में 150, थाना रायपुर में 200, थाना बसन्त विहार में 170, थाना कैन्ट में 55, थाना पटेलनगर में 580, तहसील सदर में 293 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक  संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज भोजन बनाने वाली संस्था लोकायुक्त कार्यालय पटेलनगर, सिद्धार्थ गु्रप आॅफ इंस्टिट्यूशन्स एण्ड महादेव एसोसिएट्स, दून फ्री फूड, नगर निगम दे.दून के किचन के  निरीक्षण के दौरान उपरोक्त संस्थाओं से सम्बन्धित व्यवस्थापकों को साफ-सफाई बनाये रखने, भोजन को बनाने व भण्डारण एवं पैकिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1445 निराश्रित पशुओं जिसमें 908 श्वान, 491 गौवंश एवं 46 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 44 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 11, भोजन हेतु 1,  राशन हेतु 27 एवं मेडिकल सहायता हेतु 05 काॅल प्राप्त हुई।
पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु तैयार किये गये आलू एवं प्याज के पैकट को आज जनपद के देहरादून सदर, ऋषिकेश एवं विकासनगर  में 30 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 1300 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 56.73 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिहं कालोनी, कारगी ग्रान्ट एवं लक्खीबाग में कुल 905  ली0 दूध तधा जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 21, लक्खीबाग में 65, एवं कारगीग्रान्ट में 36 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 147 तथा लक्खीबाग क्षेत्र में 80 उपभोक्ताओं को खाद्यान  उपलब्ध कराया गया। आज केशव बस्ती डोईवाला में पंजाब नेशनल की मोबाईल एटीएम वैन जनमानस हेतु उपलब्ध रही।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के  आज कुल 71 कार्मिकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें परिवहन विभाग के 46 एवं पैरामेडिकल स्टाफ क्वारेंन्टाइन सेन्अर कण्डोली के 25 कार्मिक शामिल है।
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर चुगे गये हैं जिनमें आज 14 अपै्रल 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर, श्री रामलाल, वरिष्ठ अधिकारी टीएचडीसी ऋषिकेश देहरादून तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर, श्री गोविन्द सिंह नेगी,  अनुसेवक कार्यालय तहसील मसूरी  देहरादून को चुना गया है। जनपद देहरादून से माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में आज सहायता राशि प्रदान करने पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, देहरादून को कोरोना वारियर चुना गया है।

 

आज के कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री रामलाल,
वरिष्ठ अधिकारी, टीएचडीसी ऋषिकेश देहरादून।
जिला प्रशासन को टीएचडीसी संस्थान द्वारा निर्धन परिवारों के लिए भोजन एवं राशन पैकेट, मास्क, सेनिटाइजर उपलब्ध करवाकर वितरण में सहयोग प्रदान किया गया।

आज के कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री गोविन्द सिंह नेगी,
अनुसेवक, कार्यालय तहसील मसूरी, देहरादून।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून
माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि रू0 2.51 करोड़ सहायता राशि प्रदान की गयी।
–0—
देहरादून दिनांक 14 अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 230255 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी (Community Surveillance  ) का कार्य किया गया। आज विकासखण्ड सहसपुर अन्तर्गत 2 व्यक्तियों को इंस्टीट्यूशन क्वारेंटाइन किया गया।
आज सामुदायिकत निगरानी टीम द्वारा सम्पर्क किये जाने पर जनपद में कुल 19 व्यक्तियों को खांसी,जुकाम आदि के लक्षण पाये जाने पर मेडिकल टीम को सन्दर्भित कर दिया गया है। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 56 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 21 सैम्पल प्राप्त हुए जिनकी समस्त की रिपोर्ट नेगिटिव है। जनपद में कुल  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18 है, जिसमें 08 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 10 व्यक्ति उपचाररत् हैं, जिनमें सभी 10 जमाती हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने तथा  समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों एवं जनपद के निजी चिकित्सकों के क्लीनिक पर उपरोक्त लक्षणों के ईलाज के लिए आने वाले मरीजों का विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में कुल 144 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी, जिनके नाम एवं पते सम्बन्धित मेडिकल स्टोर द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराये गये हैं।
द हंस फाउण्डेशन देहरादून द्वारा जिला प्रशासन को 20,000 मास्क तथा जागरूकता पैम्पलेट उपलब्ध कराये गये, जिसका वितरण  आंगबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम से भगत सिंह कालोनी में वितरण किया जा रहा है। आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 226 एन-95 मास्क, 3145 ट्रिपल लेयर मास्क, 26 पी.पी.ई किट, 421 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 25 राहत शिविरों (Relief Camps    ) में ठहरे 582 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं (  Counsellors     ) द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। इसी क्रम में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 26 श्रमिकों जिन्हे साहिल होस्टल (डाॅल्फिन) नन्दा की चैकी प्रेमनगर में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा कांउसिलिंग की गयी। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *