देहरादून दिनांक 14 अप्रैल 2020 (जि.सू.का), भारतरत्न, संविधान निर्माता, गरीब, पिछड़ों शोषितों, अल्पसंख्यकों के मसीहा, समता मूलक समाज के रचियता, नारी समाज के मुक्तिदाता कानून के ज्ञाता, लेखक पत्रकार, शिक्षाविद, धर्मशास्त्री डाॅ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की 129 वें जन्म दिवस के अवसर पर आज यहां जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टिेंसिंग ) का पूरा ख्याल रखा गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी के मुख्य वैयक्तिक अधिकारी वीरेन्द्र सिंह सहित शिविर कार्यालय के कार्मिक उपस्थित थे। ।