दून निवासी अक्षत चौहान बने सेना में अफसर।पढे खबर

 

दून निवासी अक्षत चौहान बने सेना में अफसर

पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता जगमोहन सिंह चौहान के पुत्र है अक्षत चौहान

देहरादून: दूनवासियों के लिए अच्छी खबर आई है।देहरादून के इंजीनियर्स एन्क्लेव निवासी अक्षत चौहान आज आईएमए में सेना के अफसर बन गए है।अक्षत चौहान श्री जगमोहन सिंह चौहान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग देहरादून एवं माता श्रीमती नीतू चौहान प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज वैसोगीलानी कालसी के पुत्र है। अक्षत चौहान की छोटी बहन अपूर्वा है जो कि अभी एमबीए कर रही है।इनके माता-पिता इंजीनियर एनक्लेव जीएमएस रोड देहरादून में निवास करते हैं यह ग्राम झोटाड़ी विकासखंड मोरी जनपद उत्तरकाशी के मूल निवासी हैं। अक्षत ने देहरादून के सेंट ज्यूट्स स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है उसके पश्चात अक्षत ने हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज न्यू टेहरी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। उसके पश्चात अक्षत ने सीडीएस की परीक्षा पास कर आई एम ए में प्रवेश लिया। माता पिता बहन एवं रिश्तेदारों को आई एम ए की पीओपी में जाने का बेसब्री से इंतजार था लेकिन कोरोना महामारी के कारण बुलावा नहीं आने के कारण देहरादून शहर में रहते हुएपुत्र के साथ इस खुशी के मौके के में उपस्थित नहींहोने कारण अफसोस है। बेटा के सेना में अफसर बनने से सारे परिजनों नेअत्यधिक खुशी का इजहार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *