देहरादून,देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट ने स्नेहा दून अकैडमी के सहयोग से 120 जरूरतमंद गरीब लोगों को वितरित करवाई राशन किट। मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने वितरित की राशन किट।
देवभूमि ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से लॉक डाउन के पहले दिन से ही श्री धस्माना के नेतृत्व में ट्रस्ट गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहा है उसकी जितनी प्रशंशा की जय वो कम है। लाभार्थियों से श्री प्रितम सिंह ने अनुरोध किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन के नियमों का पालन करें व सामाजिक दूरी के सिद्धान्त का पालन अवश्य करें। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कोरोना के संकटकाल में आज देव भूमि मानव संसाधन ट्रस्ट अपने सहयोगियों मित्रों व दानदाताओं के सहयोग से आज तक सात हजार लोगों को कच्चा राशन उपलब्ध करवा चुका है व दस हज़ार मास्क सैनिटाइजर व साबुन वितरित कर चुके हैं। श्री धस्माना ने कहा कि ट्रस्ट का अभियान लॉक डाउन के बाद भी चलता रहेगा। कार्यक्रम में कांग्रेस डाटा विश्लेषण विभाग के अध्यक्ष दीवान सिंह तोमर,प्रदेश कांग्रेस सचिव मंजू त्रिपाठी, महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्म सोनकर,युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गौतम सोनकर, स्नेहा दून अकैडमी के निदशक रोंजोय राव, श्री प्रताप असवाल , श्री गुड्डू डबराल,श्री अनिल डोबरियाल,श्रीमती गौरी राव,श्री अनुज दत्त शर्मा, श्रीमती विमलेश श्रीमती सुमन जखमोला,श्री राम कुमार थपलियाल,श्री सन्नी धीमान,श्री हरीश लखेड़ा भी उपस्थित रहे।।