देश में अब तक कोरोना के 31332 मामले, 1007 लोगो की मौत

देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है।पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1897 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 73 लोगों की मौत हुई है।भारत में मौत के मामलों में ये सबसे तेज वृद्धि है। इसको मिलाकर देश में कोरोना वायरस सेमरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। वहीं देश भर में अब तक कुल मामलों का आंकड़ा 31 हजार को पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय़(Union Ministry of Health and Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार(29 अप्रैल) सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 31,332 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1007 तक पहुंच गया है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल अब तक आए कुल 31,332 मामलों में से 22,629 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 7696 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में 10 हजार के पास संक्रमितों की संख्या

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित राज्य है।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक कुल 9318 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से 400 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना से 1388 लोग ठीक हो चुके हैं। गुजरात में अब तक कोरोना वायरस के कुल 3744 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 181 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 434 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

तीसरे नंबर पर दिल्ली में 3314 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1078 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 54 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है।मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 2387 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 377 लोग ठीक हो चुके हैं और 120 लोगों की यहां कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। राजस्थान की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के अब तक 2364 मामले सामने आ चुके हैं। यहां कोरोना से 768 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं राज्य में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *