बिना अनुमति के कावंड के लिए हरिद्वार पहुंचेगे, उनको हरिद्वार में ही 14 दिनों के क्वांरटीन कर दिया जाएगा।पढे खबर

हरिद्वार। कांवड यात्रा को कोविड-19 के चलते स्थगित करने के सरकार के फैसले को पूरी तरीके से अमल में लाने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन ने यूपी के बिजनौर, सहारनपुर, मुज्जफरनगर और हरियाणा के यमुनानगर के जिलाधिकारियों और एसएसपी अफसरों के साथ बैठक की।

पैदल कावड़ यात्रा - February 2020 #Mahashivratri ...

इस बैठक में कावंड यात्रा पर आने के लिए किसी को भी अनुमति ना दिए जाने पर सहमति और जो लोग बिना अनुमति के कावंड के लिए हरिद्वार पहुंचेगे, उनको हरिद्वार में ही 14 दिनों के क्वांरटीन कर दिया जाएगा। यही नहीं इन 14 दिनों के लिए क्वांरटीन रहने का सारा खर्चा खुद उसी व्यक्ति को देना होगा। यानी ये पेड क्वांरटीन होगा।

जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने बताया की कावंड यात्रा पर इस बार स्थगित करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।

इसी क्रम में संबंधित जनपदों के अफसरों के साथ बैठक् कर कैसे कावंड़ियों को रोकना है और उन्हें कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक करते हुए हरिद्वार नहीं आने देना है इसके लिए चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सभी इस पर सहमत थे और इसके लिए रणनीति भी बनाई गई है। जनपद की सीमाओं से किसी को भी कांवड यात्रा के लिए हरिद्वार में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर जो कांवड़िये इसके बाद भी टेªन या अन्य माध्यमों से हरिद्वार पहुंचेगे तो उन्हें 14 दिनों के लिए पेड क्वंारटीन कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि कांवड यात्रा हर साल माह जुलाई में शुरू होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *