मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन के चेयरमैन श्री सचिन जैन द्वारा ऋषिकेश नगर निगम मेयर श्रीमती अनीता मंमगाई जी को कोरोना वारियर सम्मान से सम्मानित किया ।पढे खबर

2/7/2020
ऋषिकेश:( दीपक धीमान)मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन के चेयरमैन श्री सचिन जैन द्वारा ऋषिकेश नगर निगम मेयर श्रीमती अनीता मंमगाई जी को कोरोना वारियर सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही MNA श्री नरेन्द्र सिंह एवम मेयर साहिबा को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाई दी गई जिससे उनके साथ नगर निगम में काम कर रहे कर्मचारी भी उस दवाई का सेवन कर स्वस्थ रह सके ।इस अवसर पर मेयर अनीता मंमगई जी ने कहा कि आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करती हूं जो आप यह सम्मान मुझे दे रहे हैं असलियत में इसके हकदार आप लोग ज्यादा हैं जो हर विषम परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों की लगातार संगठन के माध्यम से सहायता करते रहते हैं हर विषम परिस्थिति में आपने अंतिम छोर तक लोगों को सहायता एवं उनका मनोबल बढ़ाया


इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन और श्रीमती मधु जैन ने उनका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट किया और उनके द्वारा दिए गए आशीर्वचनो का आभार प्रकट किया ओर कहा कि हम सभी ने मिलजुल कर इस जंग को जीतने का प्रयास किया है जिसमें हम काफी हद तक कारगर साबित हुए हैं और भविष्य में हम इसको जीत कर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *