सिंचाई विभाग के अधिकारियों कुम्भ मेला कार्य समय से पूरा करने के निर्देश-सतपाल महाराज

*सिंचाई विभाग के अधिकारियों कुम्भ मेला कार्य समय से पूरा करने के निर्देश*

*महाराज ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए करोड़ों की खरीद को दी मंजूरी*
हरिद्वार। उत्तराखंड के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने आज जनपद में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक कर कुम्भ मेला 2021 सहित सिंचाई कार्य मण्डल हरिद्वार द्वारा किये जा रहे सभी कार्यों की समीक्षा करने के साथ साथ जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अधिकारियों की बैठक में कोविड-19 की रोकथाम हेतु आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की खरीद को अपनी स्वीकृति प्रदान की।


प्रेमनगर आश्रम में सिंचाई कार्य मण्डल हरिद्वार की बैठक में पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह कुम्भ मेला कार्यों सहित सभी सिंचाई योजनाओं को समय से पूरा करें। श्री महाराज ने कहा कि वह शीघ्र ही कुम्भ के तहत निर्माणाधीन सभी घाटों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। बैठक में सिंचाई कार्य मण्डल हरिद्वार के अधीक्षण अभियंता, रूड़की के अधिशासी अभियन्ता सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
जबकि वहीं दूसरी ओर आज जनपद के प्रभारी मंत्री और राज्य के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने रोशनाबाद स्थित जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि की बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु राजकीय मेला चिकित्सालय, कोविड चिकित्सालय हरिद्वार के लिए उपकरणों की खरीद हेतु

1,25,97600.00 करोड़ रुपये के प्रस्तावों पर अपनी सहमति देते हुए स्वीकृति प्रदान की। बैठक में श्री रविशंकर जिलाधिकारी हरिद्वार, सीएमओ श्री ए. के. झा, सीडीओ हरिद्वार और कोविड के नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे।

*निशीथ सकलानी*
मीडिया प्रभारी, श्री सतपाल महाराज जी, माननीय सिंचाई, पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *