सोना हुआ सस्ता, तो चांदी में आई उछाल, जानिए भाव

सोने के घरेलू वायदा भाव में गुरुवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव 41 रुपये की गिरावट के साथ 48,118 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच अक्टूबर 2020 के सोने का वायदा भाव गुरुवार सुबह एमसीएक्स पर 19 रुपये की गिरावट के साथ 49,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गौरतलब है कि घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का हाजिर भाव 49,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

सोने से इतर चांदी के घरेलू वायदा भाव में गुरुवार को बढ़त देखने को मिली है। गुरुवार सुबह एमसीएक्स पर चार सितंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.63 फीसद या 326 रुपये की बढ़त के साथ 51,708 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। गौरतलब है कि पिछले सत्र में बुधवार को चांदी का घरेलू हाजिर भाव 50,416 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था।

वैश्विक बाजार की बात करें, तो गुरुवार सुबह सोने और चांदी दोनों की ही वायदा व हाजिर कीमतों में तेजी देखी गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार सुबह कॉमेक्स पर सोने की वैश्विक वायदा कीमत 0.08 फीसद या 1.50 डॉलर की बढ़त के साथ 1,822.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, सोने की वैश्विक हाजिर कीमत गुरुवार सुबह 0.12 फीसद या 2.08 डॉलर की बढ़त के साथ 1,810.97 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

इसके अलावा गुरुवार सुबह चांदी की वायदा कीमत कॉमेक्स पर 0.54 फीसद या 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 19.27 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.38 फीसद या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 18.79 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *