15 दिन रुक जाओ पता चल जाएगा कांग्रेस का क्या हाल होगा। विजय बहुगुणा। जानिए

देहरादून उत्तराखंड में दल बदल के सियासी अटकलों के बीच देहरादून पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने जहां 1 दिन पहले पुराने साथियों से मिलकर गिले-शिकवे दूर करने की कोशिश की वहीं मंगलवार को कांग्रेस पर हमलावर हुए उनके अनुसार वे पूर्व सीएम हरीश रावत भी रहे बोले थोड़ा समय बीत जाने दीजिए कांग्रेस का क्या होगा पता चल जाएगा बस 15 दिन रुक जाइए इस दौरान उन्होंने एक शेर पड़ा कई बार रंग बदलता है आसमां सहर होने तक,

मंगलवार को डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि भाजपा में कई बगावत नहीं होने जा रही है हमने जिन परिस्थितियों में कांग्रेस छोड़ी थी हालत आज भी वही है ड़  हरक सिंह सिंह रावत की स्थिति पर बोले संतुष्टि पर बोले जो व्यक्ति जो व्यक्ति अपने जीवन में असंतुष्ट हो जाता है वह जीवन में कुछ नहीं कर पाता है इसलिए जीवन में असंतुष्ट होना भी जरूरी है कुछ छोटे-मोटे मुद्दे हैं उनको 2 मिनट लगेंगे, उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर मुद्दों पर बात करेंगे बात हरीश रावत की आई तो बोले हरीश रावत मेहनती और अच्छे व्यक्ति हैं मेरे तो मित्र है बीमार होते हैं तो सबसे पहले मैं ही फोन करके उनका हालचाल पूछता हूं लेकिन राजनीति में हम जुदा हैं उनको लगता है कि वह लहर ला रहे हैं तो सचेत रहे कहीं खुद ही इस लहर में डूब जाए अगर उतना ही भरोसा है तो बताएं कि कहां से चुनाव लड़ रहे हैं एक जगह से चुनाव लड़ रहे हैं यह कितनी जगह से चुनाव लड़ रहे हैं एक गुट के नेता है इसलिए हम कांग्रेस से अलग हुए थे यही वजह है कि पंजाब के प्रभारी रहते पार्टी टूट गई उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास नेता तो बहुत है लेकिन कार्यकर्ता नहीं है जबकि भाजपा के पास का डर है और लीडर तीनों है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *