देहरादून दिनांक 12 अप्रैल 2020 (जि.सू.का), मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के जोखिम के निर्धारण हेतु जन-साधारण के उपयोगार्थ Aarogya Setu मोबाईल एप्लीकेशन विकसित किया गया है, जिसे एनड्राईड फोन के लिए Google Play तथा I.O.S फोन के लिए ।Apple App Store स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप्लीकेशन उपयोगकर्ताओं को उच्च कोरोना वायरस संक्रमण क्षेत्रों के समीप होने पर चेतावनी देता है और इसके द्वारा संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने जनमानस से इस एप्लीकेशन को अपने-अपने मोबाईल फोन में डाउनलोड करने का अनुरोध किया गया है ताकि कोरोना संक्रमण से मुक्त रहने में सहायता मिल सके।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद देहरादून में समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न पेंशन की चैथी किस्त का भुगतान लाभार्थियों/पेंशनरों को माह मार्च 2020 तक का भुगतान कर दिया गया है, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन में कुल 54 हजार, दिव्यांग पेंशन में 10 हजार, किसान पेंशन में 726 लाभार्थियों शामिल है। विशेश परिस्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में माह जून में दी जाने वाली प्रथम किस्त की धनराशि का भुगतान माह अप्रैल में किया जायेगा। इसी प्रकार 0-18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के अनुदान हेतु बजट प्राप्त हो गया है, जिसका भुगतान एरियर के रूप में अतिशीघ्र किया जायेगा। यदि किसी लाभार्थी के खाते में किसी कारणवश पेंशन का भुगतान नही हुआ है तो वह सम्बन्धित पटल सहायक वृद्धावस्था पेंशन गगन थापा-8909633319, एवं दिव्यांग पेंशन हेतु विक्रांत-7017904203 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, गोयल स्वीटशाॅप, वेलनेस कैटर्स, सिद्धार्थ एजुकेशनल गु्रप, होटल साॅलिटियर, दून फ्री फूड, केतन आनन्द, गीता राम जयसवाल जी डी.एल रोड चैक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, शिल्पा प्रोडक्शन सुभाषनगर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 6370 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 20 विद्यार्थी, थाना पटेलनगर में 600, इन्दिरा नगर चैकी में 400, गोवन्दिगढ में 90, दीपनगर में 900, कांवली बस्ती में 200, चकशाह नगर में 1200, हैप्पी एन्कलेव में 350, जाखन में 60, बालावाला में 180, ब्रहा्रम्पुरी में 80, नन्दा की चैकी में 600, कोटड़ा संतोर में 150, बाईपास चैकी में 150, छ नम्बर पुलिया में 20, नवादा में 55, बंजारावाला में 110, कारगी काली मन्दिर में 135, ट्रांस्पोर्टनगर में 150, चन्द्रबनी में 100, चैयला में 110, गौतमकुण्ड में 40, नगर निगम में 180, मच्छी बाजार में 20, पटेलनगर चैकी में 100, दून चिकित्सालय में 4, किददुवाला में 40, मदरासी कालोनी में 31, जटियाना मौहल्ला में 5, निकट साई मन्दिर मौहब्बेवाला में 20, लसियाल चैक में 7 इंजीनियर एन्कलेव में 30, थाना रायपुर में 200, संजय कालोनी वाल्मीकी बस्ती 12, शिव कालोनी में 20, व्यक्तियों को भोजन के पैकैट तथा सुद्धोवाला में 50 ली0 पेयजल एवं 50 मास्क वितरित किये गये।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून दून द्वारा नगर निगम ऋषिकेश को 5-5 लीटर के 2 केन, तहसील डोईवाला को 2 केन तथा नगर पालिका परिषद डोईवाला को 2 केन सेनिटाइजर के उपलब्ध कराये गये। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद डोईवाला के सफाई कार्मिकों सेनिटाइजर एवं मास्क वितरित किय गये। इसके साथ ही जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए श्री कमलेंश्वर सिंह दून यूनिवर्सिटी मार्ग द्वारा 1000 ट्रिपल लियर मास्क, 40- एन-95 मास्क, 95 सेनिटाईजर (50 मी.ली), 12 सेनिटाइजर (500 मी.ली0) 04 पी.पी.ई किट, 100 हेयर कैप व 280 जोड़े गलब्स उपलब्ध कराये गये।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1140 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, देहरादून सदर में 315, थाना डोईवाला में 100, कोतवाली दून में 200, थाना बसंत हिवार में 160, थाना प्रेमनगर में 265, थाना राजपुर में 100 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। इसी क्रम विश्वमानव रोहानी केन्द्र देहरादून द्वारा 250 अन्नपूर्णा राशन किट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गयी।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु आलू एवं प्याज के पैकट ( 2 किलो आलू एवं 1/2 किलो प्याज) तैयार किये गये, जिनको आज जनपद के हर्रावाला में 6 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 300 पैकेट विक्रय किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1391 निराश्रित पशुओं जिसमें 911 श्वान, 480 गौवंश पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 36 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 5, भोजन हेतु 2, राशन हेतु 26 एवं मेडिकल सहायता हेतु 03 काॅल प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा भगत सिंह कालोनी में 380 ली0, कारगीग्रान्ट में 230 एवं लक्खीबाग में 240 ली0 दूध डेयरी विकास विभाग द्वारा वाहनों के माध्यम से कुल 850 ली0 दूध उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिह कालोनी में 3 तथा कारगीग्रान्ट में 4, लक्खीबाग में 10 सिलेण्डर सिलेण्डर का वितरित किये गये। टीम द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जनमानस को जागरूक भी किया जा रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम हेतु लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान उपरोक्त संस्थाओं से सम्बन्धित व्यवस्थापकों को साफ-सफाई बनाये रखने, भोजन को बनाने व भण्डारण एवं पैकिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर चुगे गये हैं जिनमें आज 12 अपै्रल 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर, श्री दुर्गा प्रसाद वर्मा, सिदार्थ गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स देहरादून तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर, श्री प्रमोद चन्द पाण्डेय, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग देहरादून को चुना गया है। जनपद देहरादून से माननीय प्रधानमंत्री राहत कोष तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में आज सहायता राशि प्रदान करने पर श्री मुदित जैन, हिमालय कैप्सकाॅन इण्डस्ट्रिज सेलाकुई, देहरादून को कोरोना वारियर चुना गया है।
आज के कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री दुर्गा प्रसाद वर्मा
सिदार्थ गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स देहरादून
जिला प्रशासन को निर्धन परिवारों के लिए भोजन पैकेट उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान किया।
आज के कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री प्रमोद चन्द पाण्डेय
व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग उत्तराखण्ड, देहरादून।
लाॅक डाउन अवधि में जिलाधिकारी देहरादून द्वारा गठित टीम के सदस्य के रूप में निर्धन परिवारों एवं निराश्रित व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया गया।
आज के कोरोना वाॅरियर (माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहतकोष में सर्वाधिक धनराशि सहायता स्वरूप प्रदान की गयी)
श्री मुदित जैन,
हिमालय कैप्सकाॅन इण्डस्ट्रिज सेलाकुई, देहरादून।
माननीय प्रधानमंत्री राहत कोष तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में आज सहायता राशि प्रदान की गयी।
–0—
देहरादून दिनांक 12 अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 128774 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी (Community Surveillance ) का कार्य किया गया। आज विकासखण्ड सहसपुर अन्तर्गत 76 व्यक्तियों को इंस्टीट्यूशन क्वारेंटाइन किया गया।
आज सामुदायिकत निगरानी टीम द्वारा सम्पर्क किये जाने पर विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत 8 व्यक्तियों को खांसी,जुकाम आदि के लक्षण पाये जाने पर मेडिकल टीम को सन्दर्भित कर दिया गया है। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 48 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 16 सैम्पल प्राप्त हुए जिनकी समस्त की रिपोर्ट नेगिटिव है। जनपद में कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18 है, जिसमें 06 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 12 व्यक्ति उपचाररत् हैं, जिनमें सभी 12 जमाती हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने तथा समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों एवं जनपद के निजी चिकित्सकों के क्लीनिक पर उपरोक्त लक्षणों के ईलाज के लिए आने वाले मरीजों का विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में कुल 117 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी, जिनके नाम एवं पते सम्बन्धित मेडिकल स्टोर द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराये गये हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 25 राहत शिविरों (Relief Camps ) में ठहरे 581 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं ( Counsellors ) द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। इसी क्रम में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 41 श्रमिकों जिन्हे जैन धर्मशाला एवं अग्रवाल धर्मशाला में बनाये गये राहत शिविरों में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा कांउसिलिंग की गयी।।