देहरादून ,उतराखंड प्रदेश के सभी कोषागार सुबह आठ से एक बजे तक रहेंगे खुले
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तान के साथ ही पुलिस महानिदेशक और कोषागार, पेंशन व हकदारी निदेशक को आदेश किए है जारी
कोरोना वायरस से विश्व के 200 देश जूझ रहे है।लॉक डाउन के चलते लोग अपने घरों में कैद होने को मज़बूर् है।लॉक डाउन में भी अति आवश्यक सेवा वाले विभागीय कर्मचारी प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे है।उत्तराखंड में तमाम सरकारी कर्मचारियों व शिक्षकों को वेतन और पेंशनरों को पेंशन का भुगतान किया जाना है। साथ में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं अन्य आवश्यक उपाय करने को धनराशि के भुगतान समेत जरूरी कार्य में अड़चन न आए, इसे देखते हुए कोषागार सेवा को आवश्यक सेवा में शामिल किया गया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 में प्रविधानों के तहत यह व्यवस्था की गई है।कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन में वेतन और पेंशन के लिए परेशान कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के सभी कोषागारों व उपकोषागारों को आवश्यक सेवाओं में शामिल कर उन्हें हर कार्य दिवस पर सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक खोला जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तान के साथ ही पुलिस महानिदेशक और कोषागार, पेंशन व हकदारी निदेशक को आदेश जारी किए हैं।।