देहरादून,आज दिनांक 25 अप्रैल 2020 को लोकडाऊन के चलते सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द द्वारा लगातार 27 वे दिन 300 खाने के पैकेट हरिद्वार बायपास पुलिस चौकी के माध्यम से वितरित किए गए जिसमें समस्त क्षेत्रवासियों व युवा शक्ति का सहयोग समिति को लगातार मिल रहा है क्षेत्रवासियों द्वारा अपने जन्मदिन अपने बच्चों के जन्मदिन अपनी शादी की सालगिरह वह अपने पितरों की स्मृति में 1 दिन खाने का पूरा खर्च वहन किया जा रहा है जो कि एक नई पहल की शुरुआत हो रही है जहां एक तरफ शहर के अन्य भागों में खाने के पैकेट बनाने वालों का जोश धीरे कम होता जा रहा है वही हमारी युवा शक्ति की वजह से हर दिन नई ऊर्जा के साथ यह कार्य किया जा रहा है जिसके लिए सभी युवा बधाई के पात्र हैं धन्यवाद आपकी सरस्वती विहार विकास समिति????।