*सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने घंडियाल देवता के दर्शन कर राज्य की प्रगति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।*
*देहरादून 16 जनवरी*, राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज जनपद टिहरी स्थित इष्ट देव घल्डियाल देवता के मंदिर पहुंच कर भगवान घल्डियाल के दर्शन किए तथा राज्य वासियों की सुख समृद्धि तथा संक्रमण के इस विपरीत समय में राज्य वासियों के स्वास्थ्य के लिए पूजा अर्चना की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री तथा मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सार्वजनिक भण्डारा वितरण का सौभाग्य प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि भगवान घल्डियाल का यह स्थान भक्तों के लिए बहुत ही सिद्ध एवं सुविख्यात है। मैं अत्यंत भाग्यशाली हूं कि आज मुझे भी भगवान के इस सुप्रसिद्ध स्थान के दर्शन का सुअवसर प्राप्त हुआ। मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि कोविड संक्रमण से सभी को सुरक्षित रखें, सभी राज्य वासियों को बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही सुख और समृद्धि भी प्राप्त हो। मैं सभी नागरिकों से भी अपील करता हूं कि सरकार द्वारा जारी कोविड गाईडलाईन का सतर्कता पूर्वक पालन कर अपने तथा अपनों को संक्रमण से दूर रखने का कार्य करें।
इस अवसर पर पुष्पा पडियार, अजीत चौधरी उपस्थित रहे।