प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून: दि० 7/7/2022 को लाँघा रेन्ज के बटोली अनुभाग की प्रथम बीट के बटोली कक्ष 2ए के25 हेक्टेयर ए एन आर क्षेत्र में “क्रियेट एन इम्पेक्ट ” संस्था देहरादून के छात्र छात्राओ द्वारा पौधारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर वन विभाग के वन दरोगा श्री सनील अहमद एवम अन्य वनकर्मी तथा निम्न छात्र छात्राएं शामिल हुए –
शिवम अरोड़ा
शशांक अरोड़ा
ओजस कुमार
हर्षित रावत
अभिनव रावत
विपुल चौहान
संध्या शाह
समीक्षा सेमवाल
ईशा सति