खतरे में है रजत शर्मा की जान, सुरक्षा बढ़ाने पर विचार कर रही दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेता नुपुर शर्मा के बाद अब देश के जाने-माने पत्रकार को भी जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिया टीवी के प्रधान संपादक रजत शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बाबत वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने अब दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

दिल्ली पुलिस से उन्होंने धमकी देने वाले की जांच कराने की भी मांग की है। धमकी मिलने के बाद बताया गया कि दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरत से लेते हुए उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श कर रही है। इस बार में जल्द ही दिल्ली पुलिस फैसला ले सकती है।

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2021 में भी वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार रजत शर्मा को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, तब उन्होंने स्वयंभू भगवान को लेकर एक प्रोग्राम किया था। इस धमकी के बाद मामले में उन्होंने ग्रेटर कैलाश थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था।

एक साल बाद अब यह मामला आया है, जब उन्हें किसी अज्ञात शख्स से जान से मारने की धमकी मिली है। इंडिया टीवी के एचआर डिपार्टमेंट ने कुछ दिन पहले पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि पहले फोन पर जान से मारने की धमकी मिली।

गौरतलब है कि नुपुर शर्मा को भी लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। दरअसल, उन्होंने एक टेलीविजन समाचार चैनल पर डिबेट के दौरान कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद नुपुर शर्मा को लगातार कट्टरपंथी लोगों और संगठनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस बीच नुपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज एफआइआर को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। आगामी 10 अगस्त तक नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लग गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *