*भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा ने किया समाजसेवियों को सम्मानित*
प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून/ हरिद्वार दिनांक 12/11/2022 दिन शनिवार को भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा (राष्ट्रीय पंजी०) का कार्यक्रम हरिद्वार स्थित मातृकुंज सेवा सदन देहरादून रोड़ हरिद्वार में सम्पन्न हुआ। जिसमें महासभा की ओर से दूरदराज से आये समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवियों को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा महासभा के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी दिए गए। शाहजहांपुर (यूपी)से आये नरेश शर्मा पांचाल एडवोकेट प्रधान संपादक ने विश्वकर्मा एकीकरण अभियान की वार्षिक पत्रिका का विमोचन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुंदर लाल धीमान खतौली, तथा केदारनाथ धीमान संपादक विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका, संरक्षक सूचना वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार धीमान, श्रवण कुमार धीमान, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अरुण धीमान हरिद्वार, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजी० अशोक शर्मा सहारनपुर, प्रमुख समाज सेवी श्रीमती चंचल धीमान, जयपुर, संरक्षक राजपाल धीमान जगाधरी, प्रो०सुधीर शर्मा, रामकृष्ण शर्मा प्रबन्धक एस बी आई बरेली, संतराम कुमार विश्वकर्मा सेवानिवृत्त फोरमेन आईटीआई शाहजहाँपुर, महेश योगी सदस्य ओबीसी भाजपा, आदि ने संयुक्त रूप से किया। तथा चंचल धीमान, नरेश शर्मा, सुधीर शर्मा रामकृष्ण शर्मा, सन्तराम विश्वकर्मा, तथा महेश योगी को महासभा ने अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित भी किया, इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये नरेश शर्मा पांचाल ने कहा समाज का विकास पत्रिकाओं के माध्यम से किया जा सकता है तथा संस्थाए अपने अपने स्तर से कार्य करती रहे किंतु समाज की एकता के लिए सभी को एक मंच पर एकत्र होना ही होगा।, केदारनाथ धीमान ने कहा कि किसी भी समाज का विकास उसका अपना जातीय साहित्य का प्रचार प्रसार ही है आज के युग में समाचार पत्र पत्रिकाओं का विशेष महत्व है पत्रिकाएं समाज का आइना होती है। डॉ अनिल धीमान, महेश योगी, महामंत्री वीरेंद्र धीमान एडवोकेट तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुंदर लाल धीमान ने कहा समाज की सभी संस्थाओं को मिलकर एकता दिखाकर एक मंच पर आना होगा तभी समाज एक जुट होगा। आदि वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। जयपुर से आई प्रमुख वरिष्ठ समाज सेवी धीमान जी से विख्यात श्रीमती चंचल धीमान को महासभा ने धीमान विभूषण तथा अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया। “विश्वकर्मा वैदिक” पत्रिका ने श्री विनय हटवाल मेरठ, नरेश शर्मा पांचाल, विनय विश्वा कैमूर बिहार, को काव्य विभूषण सम्मान से विभूषित भी किया। महासभा ने नए पदाधिकारियों में इंजी० श्री सुशील शर्मा जिलाध्यक्ष हरिद्वार, सीता राम धीमान पोड़ी गढ़वाल के जिला अध्यक्ष, इंजी० ऋषिपाल धीमान को जिला मंत्री हरिद्वार, लखीमपुर खीरी से सुषमा शर्मा प्रदेश कार्यकारी यूपी, श्रवण कुमार सदस्य जिला कार्यकारिणी हरिद्वार, को मनोनयन पत्र देकर सभा का हिस्सा बनाया। मंच संचालन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इंजी०अशोक शर्मा ने किया, आयोजक महासभा की ओर से संस्थापक सदस्य श्री श्रवण कुमार धीमान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश धीमान, राष्ट्रीय विधिक सलाहकार पवन कुमार एडवोकेट मेरठ, ऋषिपाल धीमान, आदेश धीमान भेल, उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री रवि धीमान, डॉ सम्राट रुड़की, अशोक धीमान मुजफ्फरनगर आदि उपस्थित रहे।