लखनऊ, सुहागनगरी फीरोजाबाद के साथ ही मैनपुरी तथा मथुरा में बुखार से 40 से अधिक लोगों की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को फीरोजाबाद, मथुरा व मैनपुरी में विशेष टीम भेजने का निर्देश देने के साथ ही स्वयं फीरोजाबाद का दौरा करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री सोमवार को फीरोजाबाद बाद पहुंचकर निरीक्षण भी करेंगे और बुखार से मौत की जमीनी हकीकत का जायजा भी लेंगे। अब फीरोजाबाद जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा है। फीरोजाबाद में वायरल बुखार और डेंगू से 40 से अधिक लोगों की मौत का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए दुख जताया और अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने वायरल फीवर से फीरोजाबाद में होने वाली बच्चों की मौतों को लेकर आंकड़ा जारी किया। विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक ज़िले में 33 बच्चों की अब तक गई जान, जबकि सरकारी अस्पताल में 150 बच्चे अभी भी भर्ती हैं और 6 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वहां निरीक्षण भी करेंगे और जमीनी हकीकत का जायजा भी लेंगे। आज दिन में मुख्यमंत्री करीब एक बजे फीरोजाबाद का दौरा करेंगे। वह यहां के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती मरीजों से मिलेंगे। इसके बाद बुखार तथा डेंगू से सर्वाधिक प्रभावित सुदामा नगर लोगों की समस्या से रूबरू होंगे। इसके बाद दो बजे वह मथुरा रवाना होंगे।
फीरोजाबाद के नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर में आएंगे। डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला, नगर निगम प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं।
इससे पूर्व नगर विधायक से प्रदेश के नगर विकास मंत्री गोपाल टंडन ने बुखार से विभिन्न क्षेत्रों में 46 मौत की जानकारी ली और दुख जाहिर किया था।
विशेष टीम का भी दौरा तय
मथुरा, मैनपुरी और फीरोजाबाद में लोगों के बीमार होने के मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है। उन्होंने इन जिलों में विशेष टीम भेजने का निर्देश देते हुए रिपोर्ट भी तलब की है। अधिकारियों से कहा है कि बरसात के मौसम में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास जारी रहें। साथ ही स्पष्ट कहा है कि कहीं भी जलभराव नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने रविवार शाम को अपने सरकारी आवास पर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय बनाकर काम करें। वर्तमान में कोविड-19 के विरुद्ध व्यापक स्तर पर संघर्ष जारी है। सरकार के प्रयासों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित है। ऐसे में संचारी और विषाणुजनित रोगों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। योगी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक स्तर के अस्पताल में संचारी रोगों के उपचार की दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग पूरी सक्रियता से कराएं। इसके साथ ही वर्षा के कारण जलभराव की शिकायतें न मिलें। इसे रोकने के लिए बेहतर प्रबंध किए जाएं। बाढ़ का पानी कम होने पर प्रभावित गांवों में सैनिटाइजेशन कराएं। वहां डाक्टरों की टीम भी भेजें। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे