एक जून को कोरोना संक्रमण के हालात को देखते के बाद बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा। कोरोना काल से सबसे अधिक प्रभावित छात्र-छात्राएं ही हुए हैं, जो पहले स्कूल-कॉलेज शिक्षण संस्थान बंद होने से प्रभावित हुए। अब जब स्कूल खुलने के बाद दोबार बंद करने की नौबत आ गई है, वहीं जिस परीक्षा की तैयारी में जुटे थे वह भी अब निरस्त और रद्द हो गई है। यानी दसवीं के बच्चों को प्रमोट किया जाएगा लेकिन 12वीं की परीक्षाएं होंगी। लेकिन अभी नहीं कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति ठीक होने के बाद फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा कराने में असमर्थता जता दी थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।