देहरादून में कल श्री राम मंदिर जन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री राम भक्त परिवार संगठन द्वारा श्री राम स्तुति में राम चालीसा व हनुमान चालीसा व राम नाम का जाप व हलवा प्रसाद का वितरण कर हर्षो उल्लास के साथ किया जायेगा। जानिए

प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून 🙁 दीपक धीमान) देहरादून में कल श्री राम मंदिर जन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री राम भक्त परिवार संगठन द्वारा श्री राम स्तुति में राम चालीसा व हनुमान चालीसा व राम नाम का जाप व हलवा प्रसाद का वितरण कर हर्षो उल्लास के साथ किया जायेगा.
देहरादून. आज चखुवाला में श्री राम भक्त परिवार संगठन की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वोप्रथम श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में कल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की कोटि कोटि शुभ कामनाये पूरे विश्व व राष्ट्र वासियो को प्रेषित करते हुऐ इसे राष्ट्रीय गौरव का पल बताया वही यह जानकारी श्री राम भक्त परिवार संगठन के अध्यक्ष राहुल सोनकर ने कहाँ की कल देहरादून में चखुवाला में होटल हेरिटेज के पास दिन में 11:30 बजे श्री राम स्तुति करते हुऐ श्री राम चालीसा व हनुमान चालीसा व राम नाम का जाप करने के उपरान्त प्रसाद के रूप में भक्त को हलवा का प्रसाद का वितरण किया जयेगा वही संगठन माहमंत्री अमित वर्मा ने कहाँ की राम का जाप पथरो को भी पार उतारा कर देते है कार्यक्रम को उन्होंने भज ले राम का नाम में सभी को आमंत्रित किया है इस अवसर पर संगठन सरक्षक अरविन्द मल्होत्रा संगठन सचिव कृष्ण गोपाल रोहिल्ला संगठन मंत्री व मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह ललकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्दर मोहन अरोड़ा उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता व दीपक धीमान सचिव जगदीश पोखरियाल सहसचिव हरप्रीत सिंह व महेश कुमार मंत्री विनोद ध्यानी मनोज धीमान व सोनू चौहान व कोषाध्यक्ष ललित जोशी सह प्रभारी विनोद बिष्ट उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *