देहरादून, पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल की बैठक और इसका कार्यवृत्त आने के बाद उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति तेजल ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है समिति के पदाधिकारियों ने पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का आभार जताया है संयुक्त समन्वय समिति ने 28 अक्टूबर से हड़ताल की चेतावनी दी थी इससे पूर्व 3 दिन का धरना कार्यक्रम किया जा रहा था मंगलवार को पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने जो बैठक ली थी उसका कार्यवृत्त बुधवार को आ गया कार्यवृत्त पर समिति ने बैठक की और इससे तय किया कि फिलहाल हड़ताल को स्थगित किया जाता है उसके बाद समिति का प्रतिनिधिमंडल फूल माला लेकर मंत्री बिशन सिंह चुफाल के पास पहुंचा और उनका आभार जताया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह देव महामंत्री विजय खाली आदि मौजूद रहे