प्रयास उत्तराखंड न्यूज हरिद्वार : हरिद्वार होटल रतन रेजिडेंसी के तत्वाधान में एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया की उत्तराखंड प्रदेश इकाई की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई ।
मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव श्री विपिन कुमार वर्मा द्वारा भाग लिया ।
राष्ट्रीय महासचिव श्री वर्मा द्वारा मार्गदर्शन करते हुए कहा गया कि संस्था को आम नागरिकोंको उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए किस प्रकार भ्रष्टाचार को समाज से खत्म किया जा सकता है इसके लिए सबका शिक्षित एवं जागरूक होना आवश्यक है ।
इनको जागरूक करने के लिए संगठन द्वारा एक अभियान गांव-गांव चलाया जाएगा ।
प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी भारद्वाज द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा की “सर्वप्रथम हर व्यक्ति को पहले स्वयं को विचारों एवं अपने क्रियाकलाप द्वारा भ्रष्टाचार से मुक्त करने की पहल करनी चाहिए ।
प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने राजकुमार शर्मा द्वारा विचार व्यक्त किया कि संस्था को स्कूलों में विचार गोष्ठी एवं प्रतियोगिताओं द्वारा छोटे बच्चों को भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों के विषय में जागरूक किया जाए ताकि भविष्य की एक भ्रष्टाचार मुक्त पीढ़ी तैयार हो सके।
सभा को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय महासचिव के0 डी0 धीमान ने कहा कि समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को शिक्षा के द्वारा मानसिकता में बदलाव लाना होगा, इससे स्वस्थ मानसिकता का विकास होगा यह भ्र्ष्टाचार व नशामुक्त भारत के निर्माण में एक अहम कदम होगा। समाज का स्वस्थ विचारधारा का मार्ग प्रदर्शित करना, उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना हमारा उद्देश्य रहेगा ।
सभा में डॉ0 सुजीत शर्मा, प्रधान नवाब अली, दीपक गुप्ता, भारत भूषण चांदना, प्रदीप अग्रवाल, ठाकुर चंदन सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में डॉ0 नवनीत शर्मा, डॉ0 प्रदीप कुमार, पूजा, पारुल शर्मा, वरुण जैन, नीरज कपिल, रितिक यादव, कर्मवीर सिंह, एड0 आशीष पंडित, सतीश चंद पाल, दीपक गुप्ता, इंदर वधान, सोनू कश्यप, अनुज आत्रेय, मंत्री कुमार, रंजीत सिंह, अब्दुल समद, अशद हुसैन, धर्मवीर शर्मा, नरेंद्र वर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।