‘‘कुमाऊँनी खड़ी एवं बैठक होली’’ गायन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानिए

प्रयास उत्तराखंड ( दीपक धीमान)26.3.2021 देहरादून: जोशी निवास, ए-192, नेहरू काॅलोनी में धूमधाम से मनाया गया ‘‘कुमाऊँनी खड़ी एवं बैठक होली’’ गायन का कार्यक्रम
आज, शुक्रवार, 26 मार्च 2021 को देवभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति, उल्लास, पे्रम एवं आपसी भाईचारे का प्रतीक, रंगों का पर्व ‘होली’ का कार्यक्रम ‘‘कुमाऊँनी खड़ी एवं बैठक होली’’ का गायन, घनश्याम चन्द्र जोशी द्वारा अपने आवास, ए-192, नेहरू काॅलोनी में बड़े धूमधाम से मनाया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष कमल रजवार ने की तथा वह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में परिषद के महासचिव चन्द्रशेखर जोशी एवं सर्वजन स्वराज पार्टी के रा’्ट्रीय महासचिव मीडिया आशीष नौटियाल उपस्थित रहे।


‘हमारी पहचान रंगमंच’ संस्था के कला-प्रेमियों द्वारा बहुत ही मनमोहक तरीके से ‘कुमाऊँनी होली’ गायन की जो शानदार प्रस्तुति पेश की गई, उसे देखते ही देवभूमि उत्तराखण्ड की अनुपम संस्कृति की छटा दृष्टिगत होने लगी। कार्यक्रम के दौरान पारम्परिक वेशभूषा में सजे होल्यारों द्वारा परम्परागत अंदाज में होली के गीत गाये गये। खड़ी एवं बैठकी होली मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।


इस अवसर पर घनश्याम जोशी व निर्मला जोशी ने अपने आवास पर आये सभी अतिथियों एवं होल्यारों का अभिनन्दन एवं धन्यवाद करते हुये कहा कि वह समय-समय पर इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करते रहेंगे, जिससे कि हमारे पूर्वजों द्वारा प्रदत्त संस्कारों, संस्कृति, कला व पौराणिक धरोहरों को हम आने वाली पीढ़ी को सौंप सकें। आधुनिकता के इस दौर में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित किया जाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर कूर्मांचल परिषद के महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रशेखर जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा कूर्मांचल परिषद द्वारा अपनी संस्कृति को बचाये रखने हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा आज के इस कार्यक्रम की भी सराहना की।
आज के इस ‘‘कुमाऊँनी होली गायन’’ समारोह में कूर्मांचल की धार्मिक एवं सांस्कृति सभ्यता एवं कला का सजीव चित्रण देखने को मिला। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने कुमाऊँनी होली के गीतों का आनन्द लिया और साथ ही होल्यारों के साथ नाचने और झूमने भी लगे। इसके बाद अंत में होली का प्रसाद पारम्परिक अंदाज में वितरण किया गया तथा होल्यारों द्वारा समस्त जोशी परिवार के साथ-साथ मौहल्ले व प्रदेश के सुख-शांति व समृद्धि के लिये आर्शीवचन दिये।


इस अवसर पर सांस्कृतिक सचिव श्रीमती बबीता शाह लोहनी, मदन मोहन जोशी, राकेश गुप्ता, देवेन्द्र बिष्ट, आलोक शर्मा, दीपक धीमान, चन्द्र सिंह रावत, ए॰ पी॰ घिल्डियाल, गीता जोशी, प्रदीप सूदी, कमलेश सूदी, सहित मौहल्ले के अनेक गणमान्य जन, महिलायें एवं बच्चे उपस्थित रहे।(न्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *