मसूरी विधायक गणेश जोशी भी हुए तीन दिन के सेल्फ होम क्वारंटीन। जानिए

गत दिवस मसूरी उपजिला चिकित्सालय (सिविल अस्पताल )में कार्यरत युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद आज बुधवार को सिविल अस्पताल में एक महिला और उसके बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वहीं मसूरी से लगते हुए केम्पटी क्षेत्र से एक व्यक्ति की जब जाँच की गई तो उसमें भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच मसूरी के विधायक गणेश जोशी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैंं।

जानकारी के मुताबिक एहतियात के तौर पर मसूरी के विधायक गणेश जोशी तीन दिन के लिए होम क्वारंटीन हो गए हैं। बीते दिनों मसूरी के विधायक गणेश जोशी देहरादून और मसूरी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं।

मनोज जोशी ने बताया कि विधायक गणेश जोशी इस दौरान कुछ कोरोना कोरोना पीड़ित लोगों के संपर्क में भी आए हैं।दरअसल अहतियात के तौर पर मसूरी के विधायक गणेश जोशी तीन दिन के सेल्फ होम क्वारंटीन में रहेंगे। मसूरी के विधायक गणेश जोशी गुरूवार से शनिवार तक होम क्वारंटीन रहेंगे। इसके बाद मसूरी के विधायक गणेश जोशी आगामी रविवार से जनता मिलन कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *