प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल पांच दिवसीय दौरे के दौरान श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, चमोली एवं अल्मोड़ा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात व विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभागः- मथुरादत्त जोशी
देहरादून 20 अगस्त
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी पांच दिवसीय दौरे के दौरान दिनांक 21 अगस्त 2021 को अपराह्र 1900 बजे पौडी जनपद के श्रीनगर में नगर कांग्रेस कमेटी श्रीनगर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाबौ, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खिर्सू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाकीसैण तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी थलीसैण के ब्लाक अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। दिनांक 22 अगस्त को प्रातः 1100 बजे से जिला कंाग्रेस कमेटी रूद्रप्रयाग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल दिनांक 23 अगस्त को जोशीमठ में बद्रीनाथ विधानसभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा 24 अगस्त को कर्णप्रयाग में चमोली जनपद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रतिभाग करेंगे तथा दिनांक 25 अगस्त को जनपद अल्मोडा के जैंती के सालम धामदेवल में शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।