31/8/2020 पर्यूषण पर्व के नवें दिन उत्तम आकिंचन्य धर्म के अवसर पर श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जैन भवन गांधी रोड देहरादून एवं शहर के समस्त मंदिरों में श्री जी काअभिषेक किया गया प्रिंस चौक दिगंबर जैन मंदिर जैन भवन में श्री जी की शांति धारा एव प्रथम कलश श्री सनद जैन एवम श्री प्रवीण जैन बर्तन वालों को सौभाग्य प्राप्त हुआ।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जैन भवन मंत्री श्री संदीप जैन ने बताया कि कल दिनाँक 01-09-20 मंगलवार को *12वे तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 वासुपूज्य भगवान के निर्वाण कल्याणक महोत्सव* पर श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवम जैन भवन गांधी रोड में *प्रातः 6:45 बजे से नित्य नियम अभिषेक, शांतिधारा होगी तत्पश्चात 8:00 बजे सामूहिक निर्वाण लाड़ू चढ़ाया जाएगा।* सांध्यकालीन समय मे 7:30 बजे सामूहिक रूप से श्री जी की महाआरती का आयोजन होगा। जिसमें पूर्णतया सामाजिक दूरी और प्रशासन द्वारा निर्देशित सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा
इस अवसर पर उत्तम अकिंचन धर्म के बारे में बताते हुए श्री नरेश चंद जी ने कहा कि याद रख सिकन्दर के हौसले तो आली थे !जब गया था दुनिया से दोनो हाथ खाली थे। उत्तम आकिंचन धर्म पर्युषण पर्व का 9 वा धर्म उत्तम आकिंचन धर्म जो यही सिखाता है जब हमें पहाड़ की चोटी पर पहुचना होता है तो हमें हल्का होना (भार रहित) जरूरी होता है उसी प्रकार सिद्धालय की पवित्र ऊंचाइयां पाने के लिए हमें अकिंचन, एकदम खाली होना आवश्यक है। यह आत्मा,संकल्प, विकल्प रूप कर्तव्य भावों से संसार सागर में डूबती रहती है। इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव जैन जी ने कहा कि
परिग्रह का परित्याग कर परिणामों को आत्मकेंद्रित करना ही अकिंचन धर्म की भावधारा है।हमे पर्युषण पर्व के माध्यम से सभी 10 धर्मों से वर्ष भर सीखने को और जिनेंद्र भक्ति की अविरल धारा बहती देखने को मिलती है
इस अवसर पर केंद्रीय महिला संयोजिका श्रीमती मधु जैन बालेश् जैन अर्जुन जैन आशीष राजीव जैन सचिन जैन सौरभ जैन जैन उमा जैन सुप्रिया जैन सुनैना जैन पूर्णिमा जैन प्रिया जैन आदि लोग उपस्थित रहे
मधु जैन
केंद्रीय महिला संयोजिका
भारतीय जैन मिलन