प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून / रुड़की: राष्ट्र सम्मान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण दत्त धीमान द्वारा लगाए गये काँवड़ सेवा चिकित्सा शिविर की कड़ी में 14 व 15 जुलाई की रात्रि में सहज पुरम सोसाइटी के गेट पर शिविर में किये गए विशेष सहयोग के लिए प्रदीप कपूरिया, डॉ0 आयुष कपूरिया, सन्दीप सैनी, उमेश त्यागी, के0के0 अग्रवाल, आर0 के0 गुप्ता, समीर व सभी भाई बहनों गेट रक्षको की भागीदारी सुनिश्चित।