Delhi: मोदी मंत्रीमंडल के विस्तार से पहले एक बड़ा फैसला शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने लिया है। सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या उन्हें नए मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा या नहीं लेकिन एक तरफ उम्मीद लगाई जा रही है कि उत्तराखंड से नए चेहरों को मंत्रिमंडल में लेने के कारण संतुलन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उनके अलावा गंगवार और देवश्री ने भी इस्तीफा दे दिया है। मोदी मंत्रिमंडल में आज 43 नए मंत्री शपथ लेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का आज यानी बुधवार को विस्तार होने जा रहा है। शाम 6 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के बाद पहली बार कैबिनेट में बदलाव होने जा रहा है। नई कैबिनेट में कई युवा चेहरों को मौका मिल सकता है। साथ ही अगले साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, उनको भी कैबिनेट विस्तार में अहमियत मिल सकती है