*श्री श्री रवि शंकर जी के जन्मदिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा कुष्ठ रोगियों कॉलोनी में राशन एवम जलपान वितरित*
प्रयास उत्तराखंड न्यूज (दीपक धीमान )देहरादून : श्री रवि शंकर जी के 67 जन्मदिवस 13मई के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग देहरादून के वॉलंटियर्स के द्वारा द्वारा कुष्ठ रोगियों कॉलोनी नालापानी ,सहस्त्रधारा रोड में 55 कुष्ठ रोगी उनके परिवार हेतु राशन के पैकेट एवम जलपान वितरित किया ।
आर्ट ऑफ लिविंग की वरिष्ठ टीचर श्वेता गोलानी द्वारा अवगत कराया की आर्ट ऑफ लिविंग देहरादून में श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसमे आज सुबह कुष्ठ रोगियो उनके परिवार हेतु
कुष्ठ कॉलोनी में सेवा कार्यक्रम में 13 मई, को
55 निवासियों के साथ दूध, आम, समोसा, जलेबी और सूखे राशन के पैकेट वितरित किए गए ।जिसमे सभी कुष्ठ रोगियो द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग को हार्दिक धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग से मनोज गुप्ता, आशीष मंगाई ,अवधेश कुमार , संजय भार्गव ,प्रियांशु , उषा,सुभाष आदि उपस्थित रहे । इसी कड़ी में 14 मई को रायपुर और डोईवाला स्थित गोशाला में सेवा भी प्रतावित है।