प्रयास उत्तराखंड (दीपक धीमान) देहरादून 26.3.2021 : महिला उद्यमियों के प्रोत्सााहन के लिए नौवाँ संस्कररण दो दिवसीय समरफेस्ट इनवोग द्वारा आयोजित तानसी आर्ट स्टूयडियों तिलक रोड देहरादून ।
उत्तराखण्ड की उद्यमी महिलाओं के स्टा ल लगेगें दो दिवसीय समरफेस्टा का शुभारंभ माननीय श्री सुबोध उनियाल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें उत्तराखण्ड की 20 महिला उद्यमियों को अपने उत्तराखण्ड मे निर्मित हस्तरशिल्पद, हथकरघा उत्पारद शामिल किए जा रहे है तथा उनको एक रोजगार का अवसर दिया जा रहा है ।
समरफेस्टर के आयोजक श्रीमती स्मृ्ति लाल ने बताया कि इस दो दिवसीय फेस्टह के लोगो को भी एक छत के नीचे कई वस्तुैओं को खरीदने का मौका मिलेगा । साथ ही जो लोग यहाँ पर आए है । उनको भी रोजगार मिलेगा उन्होहनें कहा कि उन्होुनें एक प्रयास किया है कि किस तरह समाज से जुड़े एक तबके को सशक्तिकरण की ओर जोड़ा जा सके । इस फेस्टन में इन लोगों ने भाग लिया ।
पल्लेवी आडवाणी – नोटी निटर्स, अनुराधा भाला – स्टोणपिंग बाय बुड्स, अपूर्वा – सोप एण्डा कम्पजनी, आशी जैन – प्रिय दर्शन ज्वैटलर्स, मंजू गुप्ताे – थ्रेडस और पेन्टस, अमिता गोयल – ए.जी.गैलरीज, रमनजीत कौर –ज्वै लरी लवर पैराडाइज, नीमा वर्मा – डील्सस आर्ट वर्क्सग, राधिका गुप्तास – अरेसन, सोनम घई – ताज मिल आशा गुलानी – डोरियन, शिवम पवांर – शिवम पवांर, कविता मल्होरत्रा – एवोन, हरलीन कौर – कलर्स विषरान्तग वर्ल्ड कीड, नीना माहेश्वडरी – नाच नटिंग फेस
इस फेस्टग का आयोजन 2 दिन के लिए है ।
26 और 27 मार्च, 2021
समय – प्रात: 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक
इस फेस्ट– का संचालन Pankaj Kanojia एवं मैनेजमेंट सनराइज इवेंट और मार्केटिंग देहरादून द्वारा किया जा रहा है ।
For More Info: +91 94105 54983.94115 48812,98972 00552