लखनऊ, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ बड़ी जंग में उतरी उत्तर प्रदेश सरकार लगातार नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है। कोविड की एक दिन में सर्वाधिक टेस्टिंग के बाद अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक दिन में कोरोना के वैक्सीनेशन में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के कोरोना के खिलाफ जंग में मिशन मोड में आने के बाद सरकारी मशीनरी की भी चाल बदल गई। ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट के बाद अब सरकार वैक्सीनेशन में भी तेज गति से चल रही है। प्रदेश में इसी क्रम में शुक्रवार को 30 लाख 680 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि 27 अगस्त को प्रदेश में 30,00680 लोगों को कोरोना वैकसीन की डोज दी गई है।
इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक दिन यानी 24 घंटे में उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक 30 लाख 680 टीके लगाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह देश में अब तक एक दिन में लगाई गई कोरोना की वैक्सीन की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में ही तीन अगस्त को 29 लाख 52 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई थी। प्रदेश में अब तक कुल छह करोड़ 98 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। इनमें भी करीब एक करोड़ 25 लाख लोगों को दोनों डोज मिल गई है। प्रदेश सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ बड़ी जंग में उतरने के साथ ही आगे की लहर को लेकर भी बेहद सजग है। इसके लिए हर जिले में सभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों के लिए कम से कम सौ-सौ बेड तैयार हैं।