उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक रमेश बिंजोला के नेतृत्व में क्षेत्रीय आयुक्त भविष्यनिधि कार्यालय जीएमएस रोड देहरादून को ज्ञापन प्रेषित किया। जानिए

प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून :  26 मई 2022 देहरादून उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक रमेश बिंजोला के नेतृत्व में क्षेत्रीय आयुक्त भविष्यनिधि कार्यालय जीएमएस रोड देहरादून को ज्ञापन प्रेषित किया गया l जिसमें अवगत कराया गया है कि उत्तराखंड जल संस्थान में कार्यरत कार्मिकों के भविष्य निधि धनराशि जो सेविंग खाते के रूप में संचालित की जा रही है जिस पर बैंकों द्वारा 3% ब्याज दिया जा रहा है जबकि उत्तराखंड सरकार के अन्य राजकीय कार्मिकों को एवं निगमों के कार्मिकों को भविष्य निधि की धनराशि पर 7% की दर से वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है जिससे कर्मचारियों को भविष्य निधि मद में बहुत अधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है यदि कर्मचारियों द्वारा भविष्य निधि में जमा धनराशि की एफडीआर बनाई जाती है तो उस पर बैंक द्वारा टीडीएस काटा जाता है जिससे कर्मचारियों को दोहरा नुकसान हो रहा है

कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर पांच से छह लाख तक धनराशि का भुगतान हो रहा है इससे पूर्व भी सरकार एवं शासन को पत्र प्रेषित किए जा चुके हैं परंतु कार्रवाई वर्तमान तक भी अपेक्षित है रमेश बिंजोला द्वारा बताया गया है कि यदि इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है तो प्रकरण को माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा l इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा के संयोजक श्याम सिंह नेगी शिशुपाल सिंह रावत प्रेम किशोर कुकरेती संदीप मल्होत्रा प्रवीण गुसाईं जगमोहन सिंह बिष्ट रामचंद्र सेमवाल रमेश चंद शर्मा लाल सिंह रौतेला डीपी बद्री चतर सिंह आदि उपस्थित थे निवेदक रमेश बिंजोला मुख्य संयोजक उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *