उत्तराखंड। राज्य के तमाम पर्यटन स्थलों पर आने वाले सैलानियों को अब आसानी से प्रवेश नहीं मिल पाएगा।नैनीताल, मसूरी सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर वीकेंड के चलते सैलानियों की अवहाजी होना शुरू हो गई है। जानिए

 

कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती कर दी है। बाहर से आने वालो वाहनों को राज्य की सीमाओं तथा बाईपास के समीप रोका जा रहा है। बिना रिपोर्ट वालो को बाईपास  से वापस लौटा दिया जा रहा है। नगर में आने के आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना जरुरी है,जो सिर्फ 72 घंटे मान्य होगी। वही कई पर्यटक फर्जी रिपोर्ट या पुरानी रिपोर्ट दिखा रहें है। कोतवाल अशोक कुमार का ने बताया कि पुलिस की ओर जगह जगह चेकिंग की जा रही है। बिना मास्क वालो का चालान भी काटा जा रहा है। गाड़िया रोक चेक किया जा रहा है।

बिना रिपोर्ट वालो का रैपीट एंटीजन टेस्ट भी किए जा रहें है। नगर में प्रवेश करने से पहले तल्लीताल चुंगी, मल्लीताल चौकी, सूखताल बारापत्थर में पुलिस के द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट की जांच की जा रही है।  वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर में अलग अलग स्थानों में रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहें है। वही पुलिस चौकी में एक पर्यटक अपने को किसी पार्टी का मंत्री बताकर पुलिस को हेकड़ी दिखा रहा था। मल्लीताल कोतवाली अशोक कुमार ने पर्यटक का कोरोना टेस्ट कराया जिसके बाद बिना मास्क के घूम रहें 500 रुपए का चालान कांटा। वही अशोक कुमार ने बताया की कुछ पर्यटक नगर कोरोना टेस्ट की फर्जी रिपोर्ट ला रहें है। उन्होंने बताया की उनका रैपिड टेस्ट किया जा रहा है। अगर कोई पर्यटक पॉजिटिव पाया जा रहा है,तो उसे तत्काल नगर से बाहर भेजा जा रहा है।

जनपद देहरादून के अन्तर्गत 5 लोगों में पाया गया कोरोना,254 लोगों का विभिन्न चिकित्सालयों में चल रहा है ईलाज
 
देहरादून। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 05 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आज तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 111739 हो गयी है, जिनमें कुल 107400 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 254 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 8279 सैम्पल भेजे गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज 46226 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें किसी भी व्यक्ति में कोविड संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए।
जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 02 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 03 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 106 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गिरीश चन्द्र गुणवंत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीर सिंह बुदियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज उप्रेती सहित स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी उपस्थित थे।
 
जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित कर सभी उपजिलाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाने के दिए निर्देश
 

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार ने वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग और सभी उप जिलाधिकारियों को सख्ती से निर्देश दिये कि अन्य राज्यों एवं जनपदों से हमारे राज्य में आने वाले व्यक्तियों की जनपद की सीमा चैकपोस्ट पर कोविड-19 की रिपोर्ट ठीक तरह से चैक करें यदि किसी व्यक्ति की आरटीपीसीआर रिपोर्ट फर्जी पायी जाती है तो तत्काल उसका आरटीपीसीआर टैस्ट करें साथ ही फर्जी रिपोर्ट प्रस्तुत करने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही करें।

उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के  मानकों का अनुपालन नहीं किया जाता तो सख्ताई बरतें तथा  यदि आवश्यकता हुई तो महामारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करें,किन्तु किसी भी प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग को भी गंभीरता दिखाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि ऐसे गैर सरकारी अस्पताल जो कोविड-19 के बीजकों, इन्सुरेंस और भुगतान में मनमानी कर रहे हैं उन पर क्लीनिकल एस्टबलिशमेंट एक्ट के तहत् सख्त कार्यवाही करें तथा जो अस्पताल फिर भी मनमानी करते हैं तो अधिनियम के तहत् सख्त कार्यवाही करते हुए पंजीकरण निरस्त करने और भविष्य में उनका नवीनीकरण नहीं करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए सभी उप जिलाधिकारियों को सतर्क रहने तथा अपने-अपने क्षेत्र में पीस कमेटी के माध्यम से धर्मगुरूओं से त्यौहारों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु जारी मानकों का पालन करते हुए शालीनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर-घर पर ही मनायें जाने हेतु वार्ता करने को कहा।
जिलाधिकारी ने आगामी समय में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की चेतावनी के दृष्टिगत उससे निपटने तैयारियों को भी समय से पूरा करने के निर्देश दिये और भारत सरकार को इस सम्बन्ध में दीर्घकालिक योजना के अन्तर्गत चिकित्सालयों में बढाये जाने वाली अवस्थापनाएं, बैड, भवन एवं मैनपावर आदि प्रेषित किये जाने वाले विवरण को भी समय से प्रेषित करने को कहा। उन्होंने बरसात में डेंगू की रोकथाम के सम्बन्ध में भी समय से जरूरी कदम उठाते रहने को कहा।
दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गिरीश चन्द्र गुणवंत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीर सिंह बुदियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज उप्रेती सहित स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *