प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून (दीपक धीमान)। 9.1.2025 वार्ड नंबर 10 की पारसोली वाला में भाजपा पार्षद प्रत्याशी मोहन बहुगुणा के समर्थन में जनसंपर्क किया गया जनता से मिलते हुए मोहन बहुगुणा,को बुजुर्ग का आशीर्वाद और युवाओं का जन समर्थन अपार जनसमर्थन मिला,
साथ में अजय कुमार , मनोज धीमान,पुष्पा बिष्ट , सरिता थापा , दर्शना , विशाल चड्ढा , विपिन जुयाल , रोशन नेगी, अमन केवट , शिवानी, एम एस छेत्री , आदि क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं युवा साथी उपस्थित रहे।