गोरखपुर, गोरखपुर के भटहट में उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने 28 अगस्त को आ रहे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के कार्यक्रम पर सुरक्षा की दृष्टि से 200 सीसी कैमरों की मदद से हर पल नजर रखी जाएगी। ये कैमरे हेलीपैड एवं पार्किंग से लेकर सभास्थल तक लगाए जाएंगे। निगरानी के लिए एक कंट्राेल रूम भी स्थापित किया जा रहा है। कैमरे के माध्यम से गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी। कैमरे की मदद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए तैयारी चल रही है। मौके पर जाकर निरीक्षण करने वाले वरिष्ठ अधिकारी सीसी कैमरे लगाने की प्रगति की भी नियमित समीक्षा कर रहे हैं।
आयुष विवि के लिए चिन्हित जमीन से पानी निकालेगा बाढ़ खंड
पिपरी में आयुष विश्वविद्यालय की जमीन से पानी निकालने की जिम्मेदारी ग्राम विकास विभाग से लेकर सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड दो को सौंपी गयी है। सोमवार को बाढ़ खंड के सहायक अभियंता बीबी सिंह के नेतृत्व में पोकलेन लगाकर आयुष विश्वविद्यालय के लिए चिन्हित 52 एकड़ जमीन की मेड़बंदी का काम शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही उस जमीन से पानी निकालने का काम भी शुरू हो चुका है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही पिपरी आ सकते हैं। उनके आगमन की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को आयुष विवि के लिए चिन्हित स्थान से पानी निकालने का चिंता सताने लगी।
जीडीए वीसी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने पहले यह जिम्मेदारी जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) को दी थी। उन्हें मनरेगा के जरिए मेड़बंदी कराकर नाले की सफाई करानी थी और पानी निकालना था। लेकिन, एक सप्ताह बाद भी मेड़बंदी का काम शुरू नहीं हो सका तो यह जिम्मेदारी बाढ़ खंड को सौंप दी गई। सोमवार को उत्तर प्रदेश बीज विकास प्रमाणीकरण निगम के उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने मेड़बंदी के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने पानी निकालने की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है।