देहरादून दिनांक 21 जून 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि वर्षाकाल तक जनपद में डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु सप्ताह में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को स्वच्छता एवं फाॅगिंग कार्य के साथ ही जनमानस को डेंगू-मलेरिया से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा किये जा रहे उपायों में सहयोग करते हुए अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाये रखने एवं पानी जमा न होने देने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव के दृष्टिगत घोषित किये गये लाॅक डाउन अवधि में आज जनपद में नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में डेंगू-मलेरिया एवं कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु व्यापक स्वच्छता, फाॅगिंग, सेनिटाइजेशन अभियान के साथ ही जनमानस को उक्त बीमारियों के प्रसार की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। उत्तराखण्ड में कल 22 जून 2020 से आयोजित होने वाली उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषदीय बोर्ड की परीक्षा-2020 हेतु माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में जनपद में नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित विद्यालयों, जिन्हें परीक्षा केन्द्र बनाया गया है में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सघन सेनिटाइजेशन अभियान चलाया गया।
जनपद में आज नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद यथा डोईवाला, मसूरी, हरबर्टपुर, विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, अस्पतालों, मण्डी परिसर, मुख्य मार्गो, क्वारेंटीन सेंटरों में सेनिटाइजेशन कार्य के साथ ही कोविड-19 संक्रमण एवं डेंगू-मलेरिया के बचाव हेतु स्वच्छता एवं फागिंग कार्य करते हुए जनमानस को इससे बचाव हेतु जागरूक भी किया गया।
विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 291 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 253 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 97 व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 221 एवं काठगोदाम हेतु 88 व्यक्ति गये। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक मुम्बई, महाराष्ट्र से जनपद देहरादून पंहुचे 68 व्यक्ति जिनमें अन्य जनपदों के 62 व्यक्तियों को 2 बसों/वाहनों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच एवं थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात उनके जनपद हेतु भेजा गया, जिनमें जनपद रूद्रप्रयाग के 21, टिहरी गढवाल के 23, पौड़ी गढवाल के 15, उत्तरकाशी के 3 व्यक्ति शामिल हैं, इसी प्रकार जनपद के 6 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त संस्थागत क्वारेंटीन सेन्टर हेतु भेजा गया।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 23 मोबाईल वैन के माध्यम से 198 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा दुग्ध उत्पाद का वितरण किया गया, जिनमें आई.डी.पी.एल ऋषिकेश में 10 ली0, भरत विहार लेन न0 4 में 10 ली0, भागीरथी पुरम में 15 ली0, रेलवे कालोनी मे 10 ली0, गीता नगर गली न.01 में 15 ली0, आवास विकास कालोनी में 10 ली0, नगर निगम देहरादून क्षेत्रातंर्गत मोहनी रोड़ में 10 ली0, सर्कुलर रोड़ में 10 ली0, चमनविहार में 15 ली0, कंलिगा कालोनी में 10 ली0, पूर्वी पटेलनगर में 10ली0 खुड़़बुड़ा में 5 ली0, राम विहार बल्लपुर में 15 ली0, सहित कुल 145 ली0 दूध विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 159 निराश्रित पशुओं जिसमें, 133 गौवंश एवं 26 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1364 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 18999 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 18 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें सभी काॅल पास से सम्बन्धित प्राप्त हुई।
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
महाकाल सेवा समिति, देहरादून
श्री रोशन राणा,
अध्यक्ष,
लाॅक डाउन अवधि में जरूरतमंदो को भोजन पैकेट, खाद्य सामग्री, सेनिटाइजर, मास्क वितरण कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से),
श्री नितिन भट्ट,
(आयुर्वेदिक विभाग)
सर्पोटिंग स्टाफ, क्वारेंटीन सेन्टर
क्वारेंटीन सेन्टर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये दायित्वों का कुशल रूप से निर्वहन कर रहे हैं।
—-0—-
देहरादून दिनांक 21 जून 2020 (जि.सू.का) जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 46 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 89 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 604 हो गई है, जिनमें 136 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 263 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये तथा 2 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलंग की गयी ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की 7 टीमों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में 237 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 621 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 16 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी। आज विभिन्न चिकित्सालयों/ स्वास्थ्य कार्मिकों को 102 एन-95 मास्क, 500 ट्रिपल लेयर मास्क, 58 पी.पी.ई किट, 200 वीटीएम वायल, 177 सेनिटाइजर, 103 सर्जिकल गलब्स, 1500 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।।