जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कराया व आज के कोरोना वोरीयर कौन?कौन ?।पढे खबर

देहरादून दिनांक 28 अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में जो क्षेत्र कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत हाॅट स्पाॅट के रूप में चिन्हित किये गये हैं ऐसे क्षेत्रों में खाद्यान एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की निरन्तर आपूर्ति की जा रही है। ऐसे क्षेत्रों में जनमानस को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए जगह-जगह पर कन्ट्रोलरूम के नम्बर फ्लैश किये गये तथा पोस्टर भी लगाये गये हैं यदि किसी को कोई इमरजैंसी हो तो वे काॅल कर सकते है। जिलाधिकारी ने बताया कि हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों सेे आने वाले किसी भी रोगी का उपचार कोविड चिकित्सालय में ही किया जा रहा है तथा हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों से लाये जाने वाले रोगियो के लिए स्पेशल एम्बुलेंस का उपयोग किया जाता है।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 95 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 74, भोजन के लिए 2, राशन हेतु 16 एवं मेडिकल सहायता हेतु 2 एवं अन्य 1 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों  हेतु 3 औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 351 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं।जनपद में मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 403 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 3612 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। जनपद के चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर एवं डोईवाला विकासखण्ड की 18 ग्राम पंचायतों में आज कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान के साथ ही साफ-सफाई एवं सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया। इसी क्रम में जनपद में बनाये गये राहत शिविरों में ठहराये गये व्यक्तियों में से आतिथि तक 85 व्यक्तियों/ श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोराना वायरस संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत 77 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें, त्रिशला जैन धर्मशाला विकासनगर एवं कलाउड वैडिंग प्वांईट हबर्टपुर में बनाये गये राहत शिविर में ठहराये गये व्यक्तियों को जिला होम्योपैथिक अधिकारी डाॅ जे.एल फिर्मल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2706 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज मोबाईल एटीएम वैन कारगीग्रान्ट क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही। कल 29 अपै्रल 2020 मोबाईल एटीएम वैन लक्खीबाग एवं आजाद कालोनी में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी।

‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में संरचना समिति निरंजनपुर द्वारा 25 अन्नपूर्णा किट, 200 मास्क, 100 गलब्स एवं परफैक्ट वेल्यू शिमला बाईपास द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट तथा श्री राजेन्द्र राजपूत कारगी द्वारा 65 भोजन के पकैट उपलब्ध कराये गये । शिवालिक रेशमी ऊनी खादी वस्त्र कताई-बुनाई संस्थान देहरादून द्वारा 300 मास्क एवं माया खादी ग्रामोद्योग संस्थान देहरादून 500 मास्क जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाये गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2523 निराश्रित पशुओं जिसमें 1824 श्वान, 640 गौवंश एवं 59 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 3070 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी कोतवाली दून में 700, थाना प्रेमनगर में 117, थाना रायपुर में 400, थाना कैन्ट में 100, थाना पटेलनगर में 900, तहसील सदर में 153, थाना बसन्त विहार में 400, थाना राजपुर में 50, थाना नेहरू कालोनी में 150, तहसील मसूरी में 100 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
जनपद के देहरादून शहरी क्षेत्र में  4 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 17 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 87.36 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 40, मुस्लिम कालोनी, लक्खीबाग में 32, आजाद कालोनी में 39 तथा कारगीग्रान्ट में 14 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 675, लक्खीबाग क्षेत्र में 659, आजाद कालोनी में 939 तथा कारगीग्रान्ट में 803 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त 20 बीघा कालोनी ऋषिकेश में 1 मोबाईल वैन के माध्यम से खाद्यान एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री तथा 1 मोबाईल वैन से  फल-सब्जिया उपलब्ध कराई गई साथ आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु डिमांड भी प्राप्त की गयी। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आज भगत सिंह कालोनी, लक्खीबाग, कारगीग्रान्ट एवं आजाद कालोनी एवं 20 बीघा कालोनी ऋषिकेश में 1200 ली0 दूध विक्रय किया गया।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून,  गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन,, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 6435 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, थाना पटेलनगर में 1000, चकशाह नगर में 1000, चैकी आराघर में 300, चैकी पटेलनगर में 550, धारा चैकी में 500, कारगी काली मन्दिर में 150, बंजारावाला में 130, मच्छी बाजार में 20, नवादा में 55, आईटी पार्क में 80, अजबपुर में 80, कौलागढ में 2, इन्दिरा नगर चैकी में 200, ट्रांस्टपोर्ट नगर में 250, नगर निगम में 250, बाईपास चैकी में 150, घण्टाघर में 40, किशननगर में 17, स्पोर्टस कालेज में 200, आईएसबीटी चैकी में 100, परेडग्राउण्ड में 20, चन्द्रबनी में 110, चैयला में 90, गौतमकुण्ड में 50, कावंली में 20 तथा ब्रहा्रमपुरी में 30 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)


श्रीमती रितु सहगल
महादेव एसोसिएट्स  देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में निर्धन व्यक्तियों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)


1- श्री प्रवीन चन्द्र गोस्वामी, सेवायोजन अधिकारी देहरादून

2- श्री जसपाल सिंह चैहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी देहरादून

‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के माध्यम से जरूरतमंदो तक राशन/भोजन पंहुचवाने का कार्य कर रहे हैं।

—-0—-
देहरादून दिनांक 28  अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 16 राहत शिविरों  में ठहरे 425 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 4 श्रमिकों जिन्हे रा0इ0का0 निगम रोड सेलाकुई में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी। आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 128 एन-95 मास्क, 2935 ट्रिपल लेयर मास्क, 64 पी.पी.ई किट, 70 वीटीएम वाईल तथा 101 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये।
कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया तथा उक्त व्यक्तियों में से पुनः आज 246250 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी (  Community Surveillance    ) का कार्य किया गया एवं निगरानी के दौरान 4 व्यक्तियों में खांसी, जुकाम एवं बुखार आदि लक्षमण पाये जाने पर मेडिकल टीम को सन्दर्भित किया गया। इसी क्रम में आज 43 टीमों द्वारा दूरभाष के माध्यम से 253 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 33 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 39 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाजिटिव की संख्या 29 हो गयी है, जिनमें 15 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 14 व्यक्ति उपचाररत् हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 140 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *