देहरादून मैं प्रथम छमाही बैठक सम्पन्न हुई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कि।पढे खबर

देहरादून 26 जून, 2020 :(दीपक धीमान)  नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, देहरादून (कार्यालय-2), देहरादून की वर्ष 2020-21 की पहली छमाही बैठक ओएनजीसी के समूह महाप्रबंधक – प्रधान निगमित प्रशासन श्री विपुल कुमार जैन की अध्‍यक्षता में 26 जून 2020 को ओएनजीसी तेल भवन, देहरादून में सम्पन्न हुई । यह बैठक वेबेक्स मीटिंग के माध्‍यम से आयोजित की गयी थी ] जिसमे देहरादून स्थित केन्‍द्र सरकार के 72 कार्यालयों के प्रमुखों और उनके राजभाषा  अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालय से ही बैठक में भाग लिया । इस बैठक हेतु अध्‍यक्ष कार्यालय (ओएनजीसी) द्वारा समुचित समय और लिंक की सूचना समस्त अधिकारियों को मेल/एसएमएस द्वारा पहले ही दे दी गई थी । राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय, ग़ाज़ियाबाद के उप निदेशक (कार्यान्‍वयन) श्री अजय मलिक की उपस्थिति में लगभग दो घंटे चली इस वीडियो बैठक की शुरुआत पूर्वाह्न 11.00 बजे हुई ।
ओएनजीसी के महाप्रबंधक – प्रभारी राजभाषा एवं सदस्‍य सचिव नराकास(का-2) देहरादून श्री राम राज द्विवेदी ने स्वागत सम्बोधन से समस्त प्रतिभागियों का स्वागत और सम्पूर्ण बैठक का संचालन करते हुए विभिन्‍न कार्यालयों की समीक्षा के मुख्‍य बिंदुओं को उजागर किया  ।
श्री अजय मलिक ने बैठक के दौरान विभिन्‍न कार्यालयों के विभागाध्‍यक्षों/राजभाषा अधिकारियों के साथ राजभाषा नीति के कार्यान्‍वयन में आने वाली समस्‍याओं पर विस्‍तृत चर्चा की तथा सदस्‍य कार्यालयों के प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का निराकरण भी किया ।
इस बैठक में सभी सदस्‍य कार्यालयों द्वारा वर्ष 2019–20 के दौरान राजभाषा नीति के अनुपालनार्थ किये गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा राजभाषा के क्रियान्‍वयन में दिये गए उत्‍कृष्‍ट योगदान देने वाले विजयी कार्यालयों को राजभाषा शील्‍ड एवं पुरुस्‍कृत किये जाने की घोषणा की गई । शील्‍ड प्राप्‍त करने वाले कार्यालयों में – एनएचपीसी प्रथम, न्‍यू इंडिया एश्‍यूरेंस का क्षेत्रीय कार्यालय द्वितीय, भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल कार्यालय तृतीय स्‍थान पर रहे । प्रोत्‍साहन पुरुस्‍कार के लिए क्षेत्रीय कार्यालय हडको और फ्रंटियर बेसिन, ओएनजीसी को चयनित किया गया ।
समिति के अध्‍यक्ष श्री विपुल कुमार जैन ने अपने अध्‍यक्षीय भाषण में श्री अजय मलिक का हार्दिक स्‍वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि श्री मलिक का मार्गदर्शन हमारे लिए सदैव सराहनीय रहा है ।
उन्‍होंने कहा कि पिछले तीन माह से लॉकडाउन होने के कारण  हमारे कार्यालय में राजभाषा के कार्य में कुछ रूकावट अवश्‍य आयी है, लेकिन अब धीरे-धीरे कार्य अपनी गति पकड़ रहा है । कोविड-19 के तहत लॉकडाउन के कारण हमारे कार्यालय की कार्यशैली में कुछ परिवर्तन हुआ है, लेकिन कार्य की गति रूकी नहीं है । उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि ज‍ब तक स्थिति सामान्‍य नहीं होती तब तक हमें इसी प्रकार Webex Meetings के माध्‍यम से संपर्क बनाते हुए कार्य करना होगा और भविष्‍य में भी हमें इन्‍हीं प्रणालियों के तहत काम करना पडे़, इसके लिए हमें स्‍वयं को तैयार रखना पड़ेगा ।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) देहरादून, द्वारा जारी
राम राज द्विवेदी
सदस्‍य सचिव,
नराकास (का–2), देहरादून।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *