निर्जला एकादशी के अवसर पर भारतीय जैन मिलन ने प्रेम नगर स्थित महिला वृद्धाआश्रम में बुजुर्ग महिलाओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर चवनप्राश और खाद्य सामग्री वितरित की।जानिये

2/6/2020,आज निर्जला एकादशी के अवसर पर भारतीय जैन मिलन ने प्रेम नगर स्थित महिला वृद्धाआश्रम में बुजुर्ग महिलाओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर चवनप्राश और खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर *राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय जैन मिलन नरेश चंद जैन* जी ने कहा कि निर्जला एकादशी का जैन धर्म में महत्वपूर्ण स्थान है इस दिन भक्तगण फल या एक समय सात्विक भोजन ग्रहण करते हैं।यह पर्व मोक्ष प्राप्ति हेतु किया जाता है ।जैन धर्म में व्रत का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है जिसमें सभी श्रद्धालु भक्ति पूर्वक भक्ति भाव से व्रत उपवास आदि करते है।उन्होंने ये आश्वासन भी दिया कि हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ हैं और उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्णतया पालन कर रहे हैं और जितना हो सके जैन समाज के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सहायता निरंतर कर रहे हैं।


इस अवसर पर *भारतीय जैन मिलन केंद्रीय महिला संयोजिका श्रीमती मधु जैन* ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जैन धर्म के अनुसार व्रत उपवास समस्त पाप नाशी अनेक पुण्य और स्वर्ग का कारण है इसलिए हमें धार्मिक भावनाओं से जुड़कर अपने स्तर से दान पुण्य करते रहना चाहिए जिससे दोनों और लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर *भारतीय जैन मिलन के मानवाधिकार चेयरमैन सचिन जैन* ने कहा कि लॉक डाउन होने के कारण सभी ने लोक डाउन में निर्देशित इस पर्व को सभी निर्देशों का पालन करते हुए निर्जला एकादशी को भलीभांति मनाया और सभी ने यह मनोकामना की कि यह कोरोना वैश्विक महामारी जल्द से जल्द खत्म हो जिससे सभी सूंदर एवं सफल जीवन यापन कर सकेंगे।
सचिन जैन
8755407434

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *