मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में हिरण की मौत का मामला सामने आया है. झड़ीपानी क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क पर हिरण का शव पड़ा मिला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे दफना दिया.
मसूरी निवासी अनिल गोदियाल ने बताया कि मंगलवार सुबह वे अपनी मां के साथ गाड़ी से देहरादून जा रहे थे, तभी उन्होंने सड़क किनारे एक हिरण के शव को पड़े हुए देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
हिरण की मौत पर मसूरी वन दरोगा जगजीवन राम ने कहा कि हिरण जगंल से भटक कर शहर में आ गया होगा, जहां आवारा कुत्ते शिकार करने के लिए हिरण के पीछे भागे होंगे. जिसके कारण हिरण पहाड़ी से फिसलकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.