प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 130 के पार ।
देहरादून: चिंता की बात है कि बुधवार को रिकॉर्ड 19 मामले सामने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 130 तक पहुंच गई है। उत्तराखंड में प्रवासियों की वापसी के बाद बढ़ाई गई सैंपलिंग के चलते राज्य में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। बीते दो माह से उत्तराखंड में प्रतिदिन औसतन एक मरीज पॉजिटिव आ रहा था। लेकिन एक सप्ताह के दौरान प्रतिदिन पांच से ऊपर मरीज मिल रहे हैं। यही नहीं,एक सप्ताह में राज्य में मरीजों के दोगुना होने की दर भी 45 दिन से घटकर 10 दिन रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यदि इसी तेजी से संक्रमित बढ़ते रहे तो मरीजों के दोगुना होने की दर और कम होने का खतरा पैदा हो जाएगा। इससे अस्पतालों पर दबाव बढ़ सकता है।
स्वास्थ्य मामलों के जानकारों का कहना है कि प्रवासियों की सैंपलिंग अभी और बढ़ाने की जरूरत है। उनका कहना है कि यह तय है कि जैसे-जैसे सैंपलिंग बढ़ेगी, वैसे-वैसे मरीजों का ग्राफ भी बढ़ेगा। राज्य में अभी तक एक लाख से अधिक प्रवासियों की वापसी हो चुकी है और इसके सापेक्ष सिर्फ 3631 लोगों की ही रैंडम जांच की गई। उत्तराखंड में आने वाले प्रवासियों की सैंपलिंग बढ़ने के बाद से मरीजों की संख्या एकाएक तेजी से बढ़ी है। कोरोना का खतरा कम करने के लिए सैंपलिंग और तेज की जा रही है ताकि समय रहते सभी संक्रमितों का पता लगाया जा सके। इस क्रम में पूल टेस्टिंग भी कराई जा रही है।