बुधवार को मसूरी मे बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया हैं।पढे खबर

Mussoorie: जिलाधिकारी की साप्ताहिक बंदी के निर्देश के बाद व्यापार संघ ने उपजिलाधिकारी मसूरी के साथ बैठक कर सभी बिंदुओं पर विचार किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि मसूरी में सभी सभी दुकाने बुधवार को बंद रहेंगी।

बैठक में उपजिलाधिकारी प्रेम लाल ने कहा कि जिलाधिकारी की ओर से साप्ताहिक बंदी के लिए निर्देश दिए गये है जिसको अमल में लाने के लिए व्यापार संघ के साथ बैठक की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि मसूरी में अलग अलग दिन बाजार बंद न कर एक ही दिन बाजार बंद किए जायें। सबकी सहमति के बाद बुधवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया।

इस संबंध में व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी पर्यटक स्थल है जहां पर साप्ताहिक बाजार बंदी नहीं होती, क्यों कि मसूरी को मेला क्षेत्र माना गया है लेकिन कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए व व्यापारियों की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है, जिसमें केवल मेडिकल स्टोर पूरे दिन खुले रहेंगे व आवश्यक सामग्री, दूध, सब्जी आदि की दुकाने प्रातः सात बजे से दस बजे तक खुलेंगी। उसके बाद पूरा बाजार बंद रहेगा। बाजार बंद के दिन पूरे बाजार को नगर पालिका द्वारा सेनेटाइज किया जायेगा।

इस मौके पर व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष भरत कुमाई, क्षेत्रीय सचिव दीपक सोनकर, अंशु गोयल, सानू वर्मा, तनमीत खालसा, भगवती सकलानी, आलोक जैन, सुरेश गोयल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *