देहरादून: (प्रयास उतराखंड)महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में महानगर के कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य महाप्रबन्धक जल संस्थान एवं नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून से मुलाकात कर महानगर की समस्याओ से अवगत कराते हुए उनके निस्तारण की मांग की।
मुख्य महाप्रबन्धक जल संस्थान को सौंपे ज्ञापन में देहरादून महानगर के विभिन्न स्थानों यथा; राजेन्द्र नगर, आनन्द हिार, गोविन्दगढ़, चन्द्रषेखर कालोनी, राघव विहार, अमृत विहार, जीएमएस रोड़, सैय्यद मोहल्ला, सीढी वाली गली निकट वार्ड नं. 35, गुरूद्वारा सैनिक बस्ती, कुर्ली कैम्प, बाजावाला के अलावा ओल्ड सैनिक बस्ती, चूना भट्टा रोड़, बैंक के पीछे वाली गली, कौलागढ़ आदि क्षेत्रों में विगत कई दिनों से पीने के पानी की भारी किल्लत हो रही है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में पेयजल लाईने अस्त-व्यस्त एवं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जिससे पेयजल की आपूर्ति बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि नगर में गरमी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही पेयजल की किल्लत भी बढ़ती जायेगी जिसे समय रहते दुरूस्त किया जाना अत्यंत आवष्यक है। उन्होंने महाप्रबन्धक जल संस्थान से इस सम्बन्ध में अतिषीघ्र कार्रवाई की मांग की। महाप्रबन्धक ने उन्हें पेयजल समस्या के षीघ्र निस्तारण का आष्वासन दिया।
इसी के साथ प्रतिनिधिमण्डल ने नगर निगम देहरादून के नगर आयुक्त से मुलाकात कर देहरादून के गांधी पार्क को लाॅक डाउन में खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि सोषल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए गांधी पार्क को लोगों के लिए खोला जाना चाहिए।