देहरादूून:मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के *चेयरमैन श्री सचिन जैन* ने सभी प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी और आज बालावाला में वृक्षारोपण के साथ-साथ सभी प्रदेशवासियों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने और उत्तराखंड को हरा भरा रखने की अपील की।
श्री सचिन जी ने कहा कि प्रकृति को संजोए रखना हमारी गौरवशाली परंपरा है। जिसका प्रमाण वृक्षों की पूजा से भी मिलता है उन्होंने कहां थी यह पर्यावरण दिवस हमें प्रकृति से भी सामंजस्य बनाने का संकेत देता है स्वस्थ जीवन जीने के लिए पर्यावरण को संरक्षित करना बहुत जरूरी है ।जो पिछले 60 दिनों में वैश्विक महामारी के चलते पर्यावरण स्थिति में सुधार देखने को मिला है पर्यावरण संतुलन अगर बिगड़ जाए तो जल वायू भूमि सभी क्षेत्रों में प्रदूषण बढ़ जाता है और वह चुनौती के रूप में हमारे सामने खड़ा हो जाता है इसके प्रभाव से सभी प्रभावित होते हैं इसलिए पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है अपने आसपास पेड़ों की संख्या घटने के बजाय बढ़ाने की कवायद होनी चाहिए ताकि हमारी भावी पीढ़ी इस प्रदूषण से मुक्त रहें और सुंदर जीवन यापन और प्रदूषण रहित वातावरण उत्तराखंड दे सके।
मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष