रुड़की।(प्रयास उतरांखड)अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मेयर गौरव गोयल के राजपूताना स्थित कैंप कार्यालय पर परिजनों तथा सहयोगियों संग योग किया।योगाचार्य पवन कुमार सैनी ने लगभग डेढ़ घंटे तक योगाभ्यास कराया,साथ ही उन्होंने योग की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।मेयर गौरव गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि योग भारत की प्राचीन पद्धति है,जिसे भारतवर्ष के ऋषि-मुनियों द्वारा हजारों वर्षों से प्रयोग में लाई जा रही है।उन्होंने कहा कि आज जब पूरा देश में कोरोना संक्रमण के कारण जनमानस को अपने घरों में रहकर समय व्यतीत करना पड़ा है तो ऐसे में योग ही एक ऐसा आधार है,जिसके माध्यम से हम रोजाना इसके नियमित करने से जीवन को सुखद बनाया जा सकता है।उन्होंने यह भी बताया कि गत वर्षों से वे अपने राजपूताना स्थित कैंप कार्यालय पर इस योग को नियमित रूप से कर रहे हैं,जिससे कठिन समय में हमें सकारात्मक रहने में सहायता मिलती हैं।।